8 लग्जरी कार, 22 लाख के जूते, 2 नाइटक्लब्स, आलीशान घर…राजा की तरह जी रहे हैं रैपर बादशाह, इतने करोड़ के हैं मालिक

बॉलीवुड के मशहूर रैपर बादशाह ने रैपिंग और गानों से लोगों के दिलों में जगह बना ली है. उन्होंने शुरुआत तो काफी वक्त पहले ही कर ली थी, लेकिन बॉलीवुड में उनकी शुरुआत ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ के फेमस गाने ‘सैटरडे सैटरडे’ से हुई. उनके इस गाने को लोगों का बहुत ज्यादा प्यार मिला. इसके बाद से बादशाह ने लगातार हिट सॉन्ग दिए हैं. बादशाह इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं. शोहरत के साथ ही बादशाह ने अपने गानों और कॉन्सर्ट के जरिए दौलत भी खूब कमाई है, जिसके बारे में जानने के बाद लोगों के होश उड़ जाएंगे.
आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया जिसे लोग बादशाह के नाम से जानते हैं. अपने माइंड ब्लोइंग गानों के जरिए उन्होंने ऑडियंस के साथ ही साथ फिल्मी सितारों को भी खूब नचाया है. उन्होंने इंडस्ट्री को ‘गेंदा फूल’, ‘गर्मी’, ‘लेट्स नाचो’, ‘डीजे वाले बाबू’, ‘काला चश्मा’ जैसे कई सारे बेहतरीन गाने दिए हैं. बादशाह की नेट वर्थ के बारे में अगर बात की जाए तो उन्होंने अपने चार्टबस्टर गानों के जरिए काफी ज्यादा कमाई की है. बादशाह के पास कई लग्जरी गाड़ियों, लग्जरी कपड़ों और बहुत सी चीजों का बेमिसाल कलेक्शन हैं. उन्होंने एक जगह बताया था कि उनके पास एक 22 लाख का जूता है, जो वो कभी ग्रैमी जीतेंगे तो पहनकर जाएंगे. बादशाह की सारी इनकम केवल उनके गानों से ही नहीं बल्कि उनकी प्रॉपर्टीज और नाइटक्लब से भी आती है.
बादशाह के पास लग्जरी कारों का है कलेक्शन
अपने गानों में बादशाह जिन लग्जरी कारों के साथ दिखते हैं ऐसा ही कलेक्शन उन्होंने अपने पास भी किया हुआ है. लग्जरी गाड़ियों के बारे में बात की जाए तो एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, बादशाह के पास 8 गाड़ियां है, जिसमें से सभी महंगे ब्रांड्स की हैं. इसमें से उनकी सबसे महंगी कार रोल्स रॉयस है जो कि 6.4 करोड़ की है, इसके बाद से उनकी कारों की लिस्ट में 3.06 करोड़ की लेम्बोर्गिनी गैलार्डो, 1.9 करोड़ की मर्सिडीज बेंज एस, 1.15 करोड़ की बीएमडब्ल्यू 649डी, 90 लाख की पोर्श केमैन 718 , 3 करोड़ की लेम्बोर्गिनी उरुस, 1.23 करोड़ की ऑडी क्यू8 और 60.35 लाख की जीप रैंगलर शामिल हैं.
लाइव शो के लिए 1 करोड़ रुपए से ज्यादा चार्ज
बादशाह के शो की बात की जाए तो वो अपने लाइव शो के लिए 1 करोड़ रुपए से ज्यादा चार्ज करते हैं. इसके साथ ही उनकी ज्यादातर कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट और उनके बॉलीवुड में काम के जरिए होती है. शो के अलावा बादशाह दिल्ली और मुंबई में दो नाइटक्लब के भी मालिक हैं, जो कि काफी सक्सेसफुल है और साथ ही इंडियन बीयर ब्रांड में भी वो स्टेक होल्डर हैं. बादशाह हमेशा ही स्टाइलिश और ब्रांडेड कपड़ों में नजर आते हैं. किसी पार्टी या किसी फंक्शन में बादशाह अपना एक अट्रैक्टिव लुक रखते हैं. बताया जाता है कि बादशाह महंगे ब्रांड के कपड़ों में ही दिखते हैं, जिसमें गुच्ची, प्राडा, अरमानी और बैलेंसीआगा जैसे लग्जरी ब्रांड का नाम शामिल है. बादशाह ने हाल ही में नाइकी एक्स कान्ये वेस्ट ट्रेनर्स की एक जोड़ी खरीदी है जिसकी कीमत 22 लाख रुपये है.
बादशाह की नेट वर्थ लगभग 124 करोड़ रुपए है
बादशाह ने कई जगहों पर आलीशान प्रॉपर्टीज भी खरीदी हुई है, जिसका किराया भी उनकी कमाई का एक हिस्सा है. उन्होंने दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई, पुणे, लंदन और दुबई जैसी जगहों पर घर और प्रॉपर्टी खरीदी हुई है. इनमें से दिल्ली और चंडीगढ़ में उन्होंने 12 करोड़ का आलीशान घर खरीदा हुआ है, साथ ही उनके पास मुंबई में 5 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है. कुल संपत्ति देखी जाए तो साल 2024 में बादशाह की नेटवर्थ लगभग 124 करोड़ रुपए है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *