ये है दुनिया का सबसे ऊंचा झूला, मल्टी स्टोरी बिल्डिंग जितनी है ऊंचाई, झूलते ही निकल जाती है लोगों की चीख!

दुनिया का सबसे ऊंचा झूला चीन में है, जिसे गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड्स ने सर्टिफाइड किया है. यह झूला चोंगकिंग में स्थित है, जिसकी ऊंचाई 108 मीटर है, जो लगभग 30 मंजिला इमारत के बराबर है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ये झूला देश के साउथ-वेस्ट में स्थित 700 मीटर (2300 फीट) की चट्टान की चोटी के किनारे लगा हुआ है. इस झूले पर सवारी करने के लिए तगड़ा जिगरा चाहिए, क्योंकि झूलते ही लोगों की चीख निकल जाती है.

कैसे बना हुआ ये झूला?

thenationalnews.com की रिपोर्ट के अनुसार, यह झूला इंद्रधनुषी रंगों से रंगा हुआ है, जिससे यह देखने में काफी आर्कषक लगता है. यह झूला 330 फुट ऊंचे मेहराब और 355 फुट ऊंचे लॉन्चिंग टॉवर से बना है, जो 130 किलोमीटर प्रति घंटे की गति तक चल सकता है. झूले पर झूलने वाले लोग हवा में 88 मीटर (करीब 290 फीट) की ऊंचाई तक पहुंच सकते हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम @earthbestshots पर इस झूले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि यह झूला देखने में कैसा और किस तरह से पहाड़ी की चोटी पर बना हुआ है. झूले के एक साइड पर गहरी खाई है, झूलते समय जिसे देखते ही यकीनन लोगों का कलेजा कांप जाता होगा.

यह झूला कमजोर दिलों वालों के लिए नहीं है, क्योंकि इसकी सवारी करने के लिए काफी हिम्मत चाहिए. हालांकि जब लोग इस झूल पर झूलते हैं तो उनकी सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा जाता है. उनको सुरक्षा उपकरण पहनाए जाते हैं, जिससे गंभीर स्थिति बनने पर उनकी जान को कोई खतरा ना हो. अधिकांश जब इस झूले पर झूलते हैं, तो उनकी चीखें निकल जाती हैं, चट्टानों में चारों ओर गूंजती हैं.

यह युनयांग काउंटी में लॉन्गगैंग दर्शनीय स्थल के पास स्थित है, जो लोग इस पर झूलने का साहस दिखाते हैं. उनको झूले पर सवार होने से पहले सुरक्षा उपकरण पहना दिए जाते हैं, जिसके बाद वे हवा में 88 मीटर की ऊंचाई तक जाने का अनुभव ले पाते हैं. इससे पहले सबसे ऊंचे झूले का वर्ल्ड रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका स्थित बिग रख स्विंग के नाम था, जो चीन के इस झूले से 12 मीटर ही छोटा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *