9 मिनट की स्पीच में 76 बार मैं, मेरा सुवेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी पर साधा निशाना

कोलकाता रेप मर्डर केस को लेकर अब जमकर सियासत की जा रही है, नेताओं ने इस केस को लेकर एक दूसरे पर वार-पलटवार का सिलसिला शुरू कर दिया है. हाल ही में बीजेपी के नेता और पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी का एक वीडियो जारी किया है.
सीएम ममता बनर्जी शनिवार को पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग कर रहे जूनियर डॉक्टर्स के प्रदर्शन स्थल पर पहुंची थी, सीएम बनर्जी ने प्रदर्शनस्थल पर डॉक्टरों को संबोधित किया था, उनकी स्पीच के वीडियो को ही विपक्षी पार्टी के नेता सुवेंदु अधिकारी ने शेयर किया है.
सुवेंदु अधिकारी का सीएम पर हमला
सुवेंदु अधिकारी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, सीएम ने “मैं,मेरा, खुद, मुझे, (“I, me, myself, mine“) शब्दों का 9 मिनट में 76 बार इस्तेमाल किया. साथ ही उन्होंने लिखा, सीएम ममता बनर्जी जब जूनियर डॉक्टर के प्रदर्शन स्थल स्वास्थ्य भवन पहुंची थी तो उन्होंने जूनियर डॉक्टर्स को संबोधित करते हुए कई बार खुद की बात की और खुद को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया.

“I, me, myself, mine”…
76 times in 9 min 26 seconds.
That’s how much CM Mamata Banerjee referred to and boasted about herself while addressing the Junior Doctors yesterday, when she visited their makeshift camp near Swasthya Bhawan.
This is her personality all about, it’s pic.twitter.com/g7Qdr6zhqY
— Suvendu Adhikari (@SuvenduWB) September 15, 2024

सुवेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, यहीं उनका व्यक्तित्व हैं, हर चीज उनके लिए सिर्फ उन से जुड़ी ही होती है. साथ ही उन्हें सुवेंदु अधिकारी ने सेल्फ सेंट्रिक भी कहा और बोले, सीएम की इसी बात की वजह से इस गतिरोध को खत्म करने का कोई भी समाधान निकालना बेहद मुश्किल है.
सीएम ने प्रदर्शनकारियों से क्या कहा?
कोलकाता में 9 अगस्त को जूनियर डॉक्टर के साथ रेप हुआ और मर्डर कर दिया गया. पीड़िता के साथ हुए दुष्कर्म के बाद पूरे देश जूनियर डॉक्टर को इंसाफ दिलाने की मांग उठने लगी. इसी के चलते जूनियर डॉक्टर्स स्वास्थ्य भवन में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को तेज बारिश में भी जूनियर डॉक्टर्स प्रदर्शन स्थल पर डटे रहे. इसी के बाद शनिवार को सीएम प्रदर्शन स्थल पहुंची और उन्होंने प्रदर्शनकारियों से काम पर वापस लौटने की अपील की और कहा कि मैं आपको इंसाफ दिला कर रहूंगी.
सीएम ने इस मौके पर कहा, मैं खुद छात्र आंदोलन से आई हूं. उन्होंने जूनियर डॉक्टर्स से कहा, मैंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है, मैं आपके संघर्ष को समझती हूं. मुझे मेरी पोस्ट की चिंता नहीं है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *