Suzuki Gixxer SF 250: 20 हजार रुपये की नकद छूट, 10 साल की फ्री एक्सटेंडेड वारंटी, नई बाइक खरीदने पर और क्या चाहिए?
Bike Discount Offers: इंडिया दुनिया की सबसे बड़ी बाइक मार्केट में से एक है. यहां अलग-अलग ब्रांड्स हर रेंज में शानदार मोटरसाइकिल बेचते हैं. अगर आप अगस्त में नई बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो सुजुकी एक शानदार आफर लेकर आई है. जापानी मोटरसाइकिल कंपनी Suzuki Gixxer SF 250 या Gixxer 250 बाइक्स पर मोटा डिस्काउंट दे रही है. इन बाइक्स को आप 20,000 रुपये तक के कैश डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं सुजुकी आपको 10 साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी बिलकुल फ्री दे रही है.
सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 और सुजुकी जिक्सर 250 कंपनी शानदार बाइक्स हैं. इंजन और पार्ट्स के मामले में ये दोनों बाइक्स एक जैसी हैं. इनका डिजाइन दोनों बाइक्स में फर्क पैदा करता है. जहां सुजुकी जिक्सर एक नेकेड बाइक है, तो वहीं एसएफ 250 एक फुली-फेयर्ड मोटरसाइकिल है. जिक्सर में एक सिंगल-पीस ट्यूबुलर हैंडलबार है, जबकि एसएफ 250 में क्लिप-ऑन हैंडलबार दिया गया है.
Suzuki Gixxer SF 250: ऑफर्स
सुजुकी अपनी दोनों मोटरसाइकिल पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है. इन बाइक्स को खरीदने पर 10 साल की एक्सटेंडेड वारंटी बिलकुल मुफ्त मिलेगी, इसके लिए आपको कोई खर्चा नहीं करना होगा. अगर आप इस बाइक को फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं तो उसका भी इंतजाम है. कंपनी 100 फीसदी तक लोन की सुविधा दे रही है.
Experience the power of the GIXXER series and V-Strom SX. Enjoy amazing offers including 100% loan* with no hypothecation*, cashbacks*, a free* riding jacket, and more!
Your adventure starts with a test ride.
T&C Apply*#SuzukiIndia #SuzukiMotorcycle #VstromSX #GIXXER pic.twitter.com/yPLFqGYkU7
— Suzuki Motorcycle India (@suzuki2wheelers) August 1, 2024
Suzuki Gixxer SF 250: 100 फीसदी लोन
कैश डिस्काउंट, फ्री एक्सटेंडेड वारंटी और फाइनेंस के अलावा आपको एक बेनिफिट और मिलेगा. सुजुकी आपको 6,999 रुपये कीमत वाली राइडिंग जैकेट बिलकुल फ्री देगी. जो 100 फीसदी लोन होगा उसमें हाइपोथिकेशन की भी जरूरत नहीं है. हालांकि, ये सारे ऑफर्स सुजुकी के नियम और शर्तों के आधार पर मिलेंगी. ऑफर्स की ज्यादा डिटेल्स के लिए आप नजदीकी सुजुकी डीलरशिप पर संपर्क कर सकते हैं.
Suzuki Gixxer SF 250: स्पेसिफिकेशंस और कीमत
सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 और जिक्सर 250 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो दोनों बाइक्स 249cc सिंगल सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन के साथ आती हैं. इनमें 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. डायमंड-टाइप फ्रेक के साथ ये बाइक 17 इंच के टायर पर दौड़ती हैं. दोनों तरफ सिंगल डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल ABS दिया गया है.
सुजुकी ने इनमें LCD कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, LED हेडलैंप और टेल लैंप जैसे फीचर्स दिए हैं. इस बाइक की फ्यूल टैंक की क्षमता 12 लीटर है. सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.92 लाख रुपये है. वहीं, जिक्सर 250 का एक्स-शोरूम प्राइस 1.81 लाख रुपये से शुरू होता है.