Tata Motors: दमदार फीचर्स के साथ जल्द ही लॉन्च होगी ये 3 नई SUV, इतनी होगी कीमत

 अगर आप निकट भविष्य में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। भारतीय ग्राहकों के बीच टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कारें खूब पॉपुलर हैं। बता दें कि टाटा पंच और नेक्सन बीते कुछ सालों में कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार भी रही है।

टाटा के कारों की पापुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते महीने यानी मार्च, 2023 में हुई कार बिक्री में टाटा पंच ने टॉप पोजीशन हासिल किया था।

अब कंपनी चालू कैलेंडर ईयर में अपनी 3 नई एसयूवी को लॉन्च करने जा रही है। आइए जानते हैं अपकमिंग तीनों एसयूवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

Tata Punch Facelift

बीते कुछ सालों में टाटा पंच कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक है। अब कंपनी आने वाले महीनों में टाटा पंच के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने वाली है

जिसे हाल में ही टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग टाटा पंच फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में ग्राहकों को बदलाव देखने को मिलेगा।

Tata Curvv EV

मौजूदा भारतीय मार्केट के इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टाटा मोटर्स का पूरी तरह से दबदबा है। इस दबदबे को बरकरार रखने के लिए कंपनी आने वाले महीनों में टाटा कर्व नाम से नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है।

अपकमिंग टाटा कर्व EV को हाल में नई दिल्ली में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में शोकेस किया गया था। अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी में ग्राहकों को सिंगल चार्ज पर 400 से 500 किलोमीटर का रेंज मिल सकता है।

Tata Safari Petrol

भारतीय ग्राहकों के बीच टाटा सफारी बीते कई सालों से सबसे पॉपुलर एसयूवी में से एक है। हालांकि ग्राहकों को लंबे समय से टाटा सफारी के पेट्रोल वेरिएंट का इंतजार रहा है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रहे हैं कि साल 2024 के अंत तक कंपनी टाटा हैरियर के पेट्रोल वेरिएंट को लॉन्च कर सकती है।

अपकमिंग एसयूवी में 1.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 168bhp की अधिकतम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *