निजी हमलों में लगे थे ट्रंप, उधर लोकतंत्र बचाने की लड़ाई कमला हैरिस के आई काम…तीन हफ्तों में पलटी चुनाव की बाज़ी!

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को अब महज़ 3 महीने बाकी हैं, जैसे-जैसे चुनाव का समय करीब आता जा रहा है वैसे-वैसे ये लड़ाई और दिलचस्प होती जा रही है. जो बाइडेन के इस रेस से पीछे हटते ही डोनाल्ड ट्रंप के लिए मुश्किलें बढ़ती ही जा रहीं हैं.
3 हफ्ते पहले तक जहां ट्रंप राष्ट्रपति बाइडेन के खिलाफ मजबूत नज़र आ रहे थे तो वहीं ताज़ा सर्वे में कमला हैरिस ने ट्रंप के मुकाबले 5 प्वाइंट की बढ़त बना ली है. Ipsos द्वारा किए गए इस सर्वे में कमला हैरिस को 42 फीसदी तो ट्रंप को 37 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं.
स्विंग स्टेट्स में भी कमला हैरिस आगे
अमेरिका के स्विंग स्टेट्स में भी ट्रंप के मुकाबले कमल हैरिस ने बढ़त बनाई हुई है. स्विंग स्टेट्स ((जो ना रिपब्लिकन समर्थक हैं ना डेमोक्रेटिक) में कमला हैरिस को 42 फीसदी वोट मिलते दिखाई दे रहे हैं तो वहीं ट्रंप को 40 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. अमेरिका के स्विंग स्टेट्स में विस्कॉन्सिन, पेंसिल्वेनिया, उत्तरी कैरोलिना, नेवाडा, मिशिगन, जॉर्जिया और अरिज़ोना आते हैं, रॉयटर्स के मुताबिक इन राज्यों का अलग-अलग डाटा प्रकाशित नहीं किया गया है.
अमेरिकी के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 21 जुलाई को व्हाइट हाउस की रेस से नाम वापस लेने का ऐलान किया था, बाइडेन ने राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस का नाम आगे किया. हैरिस के रेस में शामिल होते ही लगातार उनके लिए समर्थन बढ़ा है. कमला हैरिस न केवल फंड जुटाने में आगे हैं बल्कि वो अहम मुद्दों को लेकर भी मुखर हैं.
निजी हमलों से हुआ नुकसान?
इस चुनाव अभियान में जहां एक ओर ट्रंप लगातार कमला हैरिस पर निजी टिप्पणी करते नज़र आ रहे हैं, तो वहीं हैरिस बड़े मुद्दों को उठाने में कामयाब हो रहीं हैं. कमला हैरिस इस चुनाव को संविधान बचाने की लड़ाई बता रही हैं. उन्होंने कई रैलियों में प्रोजेक्ट 2025 का जिक्र करते हुए अबॉर्शन के अधिकार, पर्यावरण सुरक्षा के मुद्दे पर भी ट्रंप को घेरा है. इसके अलावा ट्रंप और उनके VP कैंडिडेट जेडी वेंस द्वारा किए गए निजी हमलों का जवाब भी कमला हैरिस ने बखूबी दिया है.
5 नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अब 3 महीने से भी कम का समय बाकी है, ऐसे में सर्वे के ये आंकड़े निश्चित तौर पर रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप की चिंता बढ़ा रहे होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप चुनाव में कमला हैरिस को मिल रही मीडिया कवरेज और सर्वे के आंकड़ों में मिल रही बढ़त को लेकर खासे निराश हैं. ट्रंप के चुनावी अभियान से जुड़े कुछ लोगों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि वो इस टीम में बदलाव भी कर सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *