Mirzapur 3: मुन्ना भैया को क्यों मारा गया? 4 साल बाद भी दिव्येंदु शर्मा से लोग पूछ रहे हैं ये सवाल

Mirzapur 3 को आए काफी दिन गुजर गए हैं, लेकिन एक नाम की चर्चा अभी भी जारी है. अब तक तो आप भी समझ ही गए होंगे कि बात मुन्ना भैया की हो रही है. मिर्जापुर 3 में जब लोगों को मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा (Divyendu Sharma) नहीं नजर आए, तो सभी को काफी निराशा हुई. सीजन के अंत तक दर्शक इसी उम्मीद में रहे कि मुन्ना भैया से जु़ड़ा कोई तो हिंट मिलेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बिना मुन्ना के लोगों को सीजन 3 देखना पड़ा. हालांकि मेकर्स इस कमी को समझ चुके थे, इसलिए उन्होंने मिर्जापुर 3 का बोनस एपिसोड लाने का ऐलान किया. इसकी खास बात ये है कि इस एपिसोड में मुन्ना भैया नजर आएंगे.
नई सीरीज लेकर हाजिर हैं दिव्येंदु शर्मा
मिर्जापुर 3 में न सही, लेकिन अब दिव्येंदु शर्मा अपने नए वेब शोज के साथ सभी के बीच लौट चुके हैं. एक्टर की सीरीज लाइफ हिल गई रिलीज हो चुकी है. इस सीरीज में उनके साथ कुशा कपिला और कोरियोग्राफर मुक्ति मोहन भी मौजूद हैं. आरुषि निशंक ने इस सीरीज को बनाया है. हाल ही में दैनिक भास्कर से बात करते हुए दिव्येंदु शर्मा ने मिर्जापुर को लेकर भी बात की. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि मिर्जापुर 3 में उन्हें न देखकर लोगों ने उनसे क्या-क्या कहा.
लोग आज भी दिव्येंदु शर्मा से पूछते हैं ये सवाल
दिव्येंदु शर्मा का कहना है कि, ”लोग अभी भी उनसे मिर्जापुर को लेकर सवाल करते हैं. मुन्ना को मरते हुए दिखाया है, लोग अभी भी ये उम्मीद कर रहे हैं कि अगले सीजन में कैसे भी करके उनकी वापसी करवा दी जाए. मैं बहुत खुश हूं कि लोग मेरे कैरेक्टर को इतना ज्यादा मिस कर रहे हैं. मुझे न देखकर लोगों का दिल दुखा है.”
अपनी बात को पूरा करते हुए दिव्येंदु ने आगे कहा कहा कि, “मिर्जापुर के पहले सीजन का वो डायलॉग, ‘बहुत तकलीफ होती है, जब आप योग्य हों और लोग आपकी योग्यता न समझे’ ये असल जिंदगी में भी फील होता है. एक आर्टिस्ट के जीवन में ऐसे मोमेंट बहुत आते हैं.” दिव्येंदु ने अपनी सीरीज ‘लाइफ हिल गई’ के बारे में भी बताया. उनका कहना था कि ये एक ऐसी सीरीज है, जिसमें आम जीवन दिखाया गया है. नॉर्मल लाइफ में कैसी-कैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उनसे किस तरह से डील करना होता है, ये सब इस सीरीज में देखने को मिलेगा. इस सीरीज में पहली बार दिव्येंदु शर्मा किसी शहरी लड़के का रोल निभा रहे हैं. एक्टर का कहना है कि जब उन्होंने स्क्रीप्ट पढ़ी तो उनका इसमें काम करने का मन हुआ.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *