लोहे के चने चबाने जैसी हैं ये 3 सीरीज, क्राइम-थ्रिलर में हर सीन में खतरनाक ट्विस्ट-टर्न, एक के आ चुके हैं 6 सीजन
इन तीनों सीरीज में न सिर्फ थ्रिलर देखने मिलेगा बल्कि दिलचस्प कहानी और सस्पेंस भी आपके दिल को दहला देगी. तो आइए जानते हैं क्राइम ड्रामा थ्रिलर वेब सीरीज की कैसी कहानी है और आप इन्हें किन-किन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
इस क्रम में पहला नाम आता है वेब सीरीज ‘द ब्रिज’ का. मूल रूप से स्वीडिश भाषा बनी इस सीरीज की कहानी एक ब्रिज यानी पुल के नीचे मिले शव से होती है. इस पुल का नाम ओरेसंड ब्रिज है जो कोपेनहेगन, डेनमार्क और माल्मो को स्वीडन से जोड़ता है ।
सीरीज में सोफिया हेलिन, किम बोडनिय और थुरे लिंदहार्ट लीड रोल में थे. इसका पहला सीजन 2011 में आया था जबकि चौथा 2018 में. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
दूसरी सीरीज का नाम ‘लाइन ऑफ ड्यूटी’ है. इसमें एक ‘एसी-12’ नाम के एंटी करप्शन टीम होती है, जो करप्शन को रोकने के लिए काम करती है. कहानी में अप्रत्याशित मोड़ और थ्रिलर-सस्पेंस देखने को मिलते हैं. इस क्राइम सीरीज को बेहद पसंद किया गया है. इस सीरीज में लिनी जेम्स, मार्टिन कॉमप्सटन, विकी मैक्योर समेत कई प्रतिभाशाली कलाकार हैं. तीसरे नंबर पर ‘द डेविल्स आवर’ है. यह एक क्राइम और हॉरर सीरीज है. कहानी में हर रात 3.33 बजे एक ऐसी भयानक घटना होती है कि एक फैमिली बुरी तरह परेशान हो जाती है. इस टाइम को द डेविल्स आवर नाम दिया जाता है. यह सीरीज आखिरी तक बांधे रखती है.
‘द डेविल्स आवर’ के हर सीन के बाद एक भयावह सीन आते हैं. बैकग्राउंड म्यूजिक इन सींस में जान डालते हैं. सीरीज के हर सीन के बाद आप अगले सीन का अंदाजा भी नहीं लगा सकते. यह सीरीज अक्टूबर 2022 में रिलीज हुई थी. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.