Follow Kar Lo Yaar : किम कार्दशियन के रियलिटी शो की सस्ती कॉपी है Urfi Javed का शो, वही ड्रामा और बहनों के झगड़े
उर्फी जावेद की रियलिटी सीरीज ‘फॉलो कर लो यार’ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है और इस सीरीज में उर्फी के साथ-साथ उनकी बहनों को भी खूब स्क्रीन स्पेस दिया गया है. अगर मैंने किम कार्दशियन की सीरीज नहीं देखी होती तो मैं ये सीरीज जरूर एन्जॉय करती. लेकिन कार्दशियन परिवार की ‘कीप अप विद कार्दशियन’ और ‘द कार्दशियंस’ दोनों सीरीज मैं देख चुकी हूं और इस सीरीज को देखने के बाद मुझे उर्फी जावेद की सीरीज ‘फॉलो कर लो यार’ सिर्फ किम कार्दशियन के रियलिटी शो की सस्ती फर्स्ट कॉपी लगी.
‘फॉलो कर लो यार’ एक रियलिटी सीरीज है. अपने कपड़ों की वजह से चर्चा का विषय बनने वाली उर्फी असल जिंदगी में क्या करती हैं? उनका परिवार कैसा है? जिंदगी के बारे में उर्फी की सोच क्या है? ये इस सीरीज के जरिए दुनिया को बताया गया है और अपने दिल की बात खुलकर सबके सामने रखने के लिए उर्फी की तारीफ भी की जा रही है. लेकिन हम उर्फी की सीरीज का रिव्यू नहीं कर रहे हैं. हम उन मुद्दों पर बात करने वाले हैं जिससे ये सीरीज किम कार्दशियन के शो की कॉपी लगती है.
शामिल होने वाले सेलिब्रिटी
मशहूर होने से पहले किम कार्दशियन मशहूर सोशलाइट पेरिस हिल्टन की दोस्त और स्टाइलिस्ट हुआ करती थीं. यानी भले ही उनके शो के बाद वो और उनकी सभी बहनें लाइम लाइट में आई हो. लेकिन लाइम लाइट में आने से पहले भी हॉलीवुड के इनर सर्कल में उनकी जान पहचान थी. उनके पिता रॉबर्ट कार्दशियन एक मशहूर वकील थे और उनकी सौतेले पिता ब्रूस जेनर अमेरिका को ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाने वाले एथलीट. हॉलीवुड के कई सितारों के साथ उनकी दोस्ती थी और यही वजह है कि अपने शो में किम और उनके परिवार का तमाम सेलिब्रिटी मेहमानों से मिलना जायज भी लगता था. लेकिन यहां उर्फी न तो मुनव्वर फारूकी की दोस्त हैं न ही ओरी की. इसलिए उनका इन सोशल मीडिया सेलिब्रिटीज से या फिर अबू जानी-संदीप खोसला में से संदीप खोसला को जाकर मिलना और संदीप खोसला का उन्हें गाइड करना, महज मेकर्स की तरफ से शो को दिलचस्प बनाने के लिए किया हुआ गिमिक लगता है.
आगे चलकर इस शो में अगर अनन्या पांडे और आलिया भट्ट भी उर्फी के साथ मिलकर ‘चिल करती हुई नजर आईं ,तो इसका श्रेय उर्फी के नेटवर्किंग को नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म को जाएगा.
बहनों का ड्रामा
किम कार्दशियन के शो की जब शुरुआत हुई तब उनकी सौतेली बहनें 10 (काइली जेनर) और 12 (केंडल जेनर) साल की थीं. इस शो में वो बड़ी हुईं, केंडल का स्कूल जाने से लेकर सुपरमॉडल बनने का सफर और काइली का बिजनेसवुमन और दो बच्चों की मां बनने का सफर इस शो में दिखाया गया है. आज किम कार्दशियन और उनकी 4 बहनें सभी का इस शो से करियर बन गया है. इस शो में अक्सर ये बहनें झगड़ती हुई नजर आती हैं. ठीक किम के शो की तरह उर्फी ने भी अपने इस शो में उनकी बहनों को शामिल किया है.
उर्फी की बहनों को इस शो में देखने के बाद एक बात तो साफ हो गई कि ये तीनों एक्टर बनना चाहती हैं और इस शो के जरिए उन्हें वो प्लेटफॉर्म मिल गया है, जिसकी उन्हें जरूरत थी. अमेजॉन प्राइम वीडियो जैसे इंटरनेशनल ओटीटी प्लेटफार्म पर काम करने के बाद उन्हें कुछ एक्टिंग के ऑफर तो आ ही जाएंगे.
कार्दशियन परिवार की तरह उर्फी जावेद भी ‘जावेद सिस्टर्स’ को वर्ल्ड फेमस बनाना चाहती हैं. लेकिन अगर कार्दशियन सिस्टर को देखा जाए तो इन 5 बहनों की पर्सनालिटी एक दूसरे से काफी अलग है, एक तरफ जहां किम एक्ट्रेस, बिजनेसवुमन होने के साथ-साथ मशहूर सोशलाइट हैं, वहां क्लोई को घर में अपने बच्चों के साथ समय बिताना पसंद है, साथ ही प्लस साइज से जीरो साइज बनी क्लोई ने हर साइज की महिलाओं के लिए अपनी क्लोथिंग लाइन शुरू की है. कोर्टनी को डिजिटल दुनिया में ज्यादा एक्टिव रहना पसंद नहीं, केंडल सुपरमॉडल है और वो अपनी पर्सनल लाइफ हमेशा इस शो के कैमरा से दूर रखती हैं. कोर्टनी की मेकअप चेन बहुत मशहूर हैं, वो दुनिया के उन टॉप सेलिब्रिटी में से एक हैं, जिनके सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
उर्फी के ‘फॉलो कर लो यार’ में उनकी बहनें झगड़े के अलावा बाकी कुछ करती हुईं नजर नहीं आती और हर वक्त उनका मेकअप, हेयरस्टाइल देखकर लगता है कि हर पल किसी शो के लिए ऑडिशन दे रही हैं. जिस तरह से ‘कीपिंग अप विद कार्दशियन’ में कोर्टनी का बॉयफ्रेंड दिखाया था, उस तरह से यहां भी बड़ी बहन का एक्स-बॉयफ्रेंड दिखाने की कोशिश हुई है. हर एपिसोड में कुछ ऐसी बात है, जिसे देखकर ऐसे लगता है कि ये तो ‘कार्दशियन’ से प्रेरित है.
बिजनेस आइडिया
इस सीरीज में दिखाया गया है कि उर्फी बिजनेस करना चाहती हैं. लेकिन अब तक अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कभी भी उर्फी ने इस बारे में बात नहीं की है. ये भी एंगल कहीं न कहीं किम कार्दशियन से कॉपी किया हुआ लगता है, क्योंकि हाल ही में किम ने अपना खुद का ब्रांड लॉन्च किया था.
ये पहली बार नहीं है कि कोई सेलिब्रिटी कार्दशियन के रियलिटी शो से प्रेरित होकर खुद का शो बना रहा है. सालों पहले गौहर खान और उनकी बहन निगार खान की जिंदगी पर भी इस तरह की एक रियलिटी सीरीज बनी थी. हाल ही हॉटस्टार पर रिलीज हुआ मलाइका अरोड़ा का शो भी वही ड्रामा क्रिएट करने की कोशिश करता हुआ नजर आया. लेकिन फिर भी मलाइका की टीम ने इस सीरीज का बहुत सारा कंटेंट ओरिजिनल रखा है.
उर्फी को लेकर भले ही मेकर्स ‘कार्दशियन’ की तरह शो बनाना चाहें. लेकिन उन्हें ये समझना होगा आज सोशल मीडिया पर कई इन्फ्लुएंसर मौजूद हैं, जिनके फॉलोअर्स उर्फी और उनकी बहनों से ज्यादा हैं. कार्दशियन परिवार ने जब ये शो शुरू किया था, तब सोशल मीडिया का क्रेज नहीं था. ये शो एक लंबे समय तक टीवी पर ऑन एयर भी हुआ था, जिस वजह से करोड़ो लोग इस शो को फॉलो करने लगे थे और जिस हद तक कार्दशियन परिवार बोल्ड हो सकता है, उतनी आजादी न तो उर्फी के पास है और न ही उनके परिवार के पास. इसलिए ‘फॉलो तो हम कर लेंगे उर्फी, लेकिन जब शो में कुछ नयापन होगा.’