प्रभास के गढ़ में भी शाहरुख खान की ‘डंकी’ का बजेगा डंका, ‘सलार’ को पछाड़ने में ‘जवान’ का प्लान आएगा काम

हार्डी…हार्डी…हार्डी… 21 दिसंबर से हर तरफ बस इसी नाम का शोर होने वाला है. शाहरुख साल 2018 के बाद चार सालों तक भले ही फिल्मी पर्दे से दूर रहे, लेकिन जब वो लौटे तो उन्होंने ऐसी दहाड़ मारी कि फिर उनके आगे कोई भी स्टार्स नहीं टिक पाया. ‘पठान’ और ‘जवान’ के तौर पर उन्होंने एक साल में दो 1000 करोड़ क्लब वाली फिल्में दीं. और ऐसा करने वाले वो इकलौत इंडियन स्टार बन गए. अब 21 दिसंबर को उनकी फिल्म ‘डंकी’ रिलीज हो रही है और माना जा रहा है कि इस फिल्म के जरिए भी किंग खान कुछ बड़ा कारनामा करेंगे.

‘डंकी’ के साथ ही साउथ सुपरस्टार प्रभास की मच अवेटेड फिल्म ‘सलार’ भी रिलीज हो रही है. यानी बॉक्स ऑफिस पर हमें शाहरुख vs प्रभास देखने को मिलने वाला है. अब दोनों में से कौन बड़ा कारनामा करेगा? कौन ऑडियंस को ज्यादा अपनी तरफ अट्रैक्ट करेगा? आखिर वो कौन होगा जो बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारेगा? इन सवालों का सटीक जवाब तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही मालूम पड़ेगा. लेकिन फिलहाल इतना तय है कि शाहरुख की पिछली फिल्म ‘जवान’, ‘डंकी’ को साउथ बेल्ट में फायदा पहुंचाने वाली है. चलिए समझते हैं कैसे?

‘जवान’ का प्लान ‘डंकी’ के काम आएगा!

इसमें कोई दो राय नहीं है कि प्रभास साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारों में से एक हैं. उनकी साउथ के ऑडियंस के बीच बेहद ही तगड़ी फैन फॉलोइंग है. लेकिन बावजूद इसके अपने ही घर, यानी साउथ में ही ‘डंकी’, ‘सलार’ का खेल बिगाड़ सकती है. अब इसमें ‘जवान’ का प्लान कैसे शाहरुख के काम आएगा वो समझते हैं.

साउथ सितारों के साथ काम करना: ‘जवान’ ने नॉर्थ बेल्ट के साथ-साथ साउथ बेल्ट में भी काफी अच्छी कमाई की थी. और इसकी सबसे बड़ी वजह थी फिल्म में कई साउथ सितारों का होना. शाहरुख के अपोजिट फिल्म में नयनतारा दिखी थीं, जो साउथ सिनेमा का जाना-माना चेहरा हैं. मेन विलेन के तौर पर विजय सेतुपति नजर आए थे. इन सबके अलावा फिल्म में प्रियमणि और योगी बाबू भी थे. वहीं जवान को इसका साउथ बेल्ट में काफी फायदा पहुंचा था.

साउथ के डायरेक्टर के साथ कौलब: जवान में शाहरुख ने ना सिर्फ साउथ के एक्टर्स के साथ काम किया था, बल्कि इस फिल्म के लिए उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर के साथ भी कौलब किया था. वो डायरेक्टर थे एटली, जो वहां के एक हिट डायरेक्टर हैं. और उनकी अपनी एक अलग पहचान है कि उन्होंने अपने करियर में जितनी भी फिल्में बनाईं वो सभी की सभी सफल रहीं.

साउथ में जबरदस्त प्रमोशन: जवान को प्रमोट करने के लिए शाहरुख ने चेन्नई में एक ग्रैंड इवेंट भी किया था, जहां उनके लिए लोगों का जबरदस्त क्रेज दिखा था. वहीं उस इवेंट का फिल्म को भरपूर फायदा मिला था.

साउथ एक्टर्स के साथ काम करना, साउथ के बड़े डायरेक्टर के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म देना, चेन्नई में प्रमोशनल इवेंट करके लोगों के बीच छा जाना. इन सबके जरिए शाहरुख ने प्रभास के गढ़ यानी साउथ बेल्ट में अपनी इमेज को और बुलंद किया. जब फिल्म रिलीज हुई थी तो शाहरुख को चेन्नई में बिल्कुल रजनीकांत स्टाइल में प्यार मिला था. चेन्नई में लोगों ने ‘जवान’ के पोस्टर पर दूध भी चढ़ाए थे.

वहीं ये चीजें अब ‘डंकी’ को साउथ में फायदा पहुंचा सकती हैं और ‘डंकी’ साउथ में भी बढ़िया परफॉर्म कर सकती है. वहीं अगर ऐसा होता है तो इसका सीधा असर प्रभास की ‘सलार’ पर पड़ेगा. साउथ प्रभास का अपना गढ़ है, तो हो सकता है कि वहां उन्हें ‘डंकी’ की वजह से ज्यादा नुकसान ना हो, लेकिन इतना तो है कि जवान के बाद वहां शाहरुख का जो क्रेज बढ़ा है, उसकी वजह से ‘सलार’ को कुछ न कुछ तो नुकसान उठाना ही पड़ेगा.

नॉर्थ में भी होगा नुकसान

‘डंकी’ vs ‘सलार’ की इस जंग में नॉर्थ में भी प्रभास को झटका लगना पहले से ही तय है. पहली वजह ये कि यहां फैन फॉलोइंग के मामले में प्रभास का शाहरुख से कोई भी मुकाबला नहीं है. वहीं दूसरी वजह ये है कि मल्टीप्लेक्स में ‘सलार’ को सिर्फ शो की 30 प्रतिशत स्क्रीन शेयरिंग ही मिली है, जबकि 46 प्रतिशत शेयरिंग ‘डंकी’ के पास है और 14 प्रतिशत हॉलीवुड फिल्म ‘एक्वामैन 2’ के लिए रखी गई है और 10 प्रतिशत शो रणबीर कपूर की एनिमल के पास है. यानी ‘डंकी’ का नॉर्थ में जबरदस्त कब्जा है, जिसकी वजह से भी ‘सलार’ को नुकसान होगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *