CNG के बाद अब इथेनॉल से चलने वाली बाइक लाएगी बजाज, कब तक होगी लॉन्च?

बजाज ऑटो अल्टरनेटिव फ्यूल ऑप्शन वाली गाड़ियों पर फोकस कर रही है, यानी ऐसी गाड़ियां जो पेट्रोल/ डीजल के बजाज दूसरे किसी सस्ते ऑप्शनल फ्यूल पर चल सकें. हाल में कंपनी ने दुनिया की CNG मोटरसाइकल लॉन्च की है, जो खासतौर से एंट्री लेवल के यूजर्स के लिए डिजाइन की गई है. अब बजाज क्लीन और रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए इथेनॉल-पावर्ड टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स बनाने की तैयारी कर रही है.
बजाज ऑटो के सीईओ राजीव बजाज ने एक इंटरव्यू में नई इथेनॉल बेस्ड बाइक को लेकर पुष्टि की है. वहीं Bajaj Freedom 125 CNG बाइक के लॉन्च के दौरान भी उन्होंने देश में सीएनजी मोटरसाइकल की रेंज और बढ़ाने को लेकर बात की थी.
100 सीसी की सीएनजी मोटरसाइकल
बजाज अपने 100 सीसी सेगमेंट वाली बाइक्स को टारगेट करते हुए इनमें CNG फ्यूल का ऑप्शन जोड़ेगी. उम्मीद है इस एंट्री लेवल कटेगरी में हीरो स्प्लेंडर को टक्कर देने के लिए 100 सीसी की सीएनजी मोटरसाइकल लाने की तैयारी कर रही है, जो लगभग 80 से 85 हजार रुपये की कीमत (एक्स-शोरूम) पर आ सकती है. फिलहाल इस बाइक और इसके लॉन्च को लेकर कंपनी ने डिटेल्स नहीं बताई हैं.
राजीव बजाज ने कंफर्म किया है कि कंपनी इथेनॉल व्हीकल लाइनअप को दिल्ली में सितंबर में पेश करेगी. इस दौरान टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर दोनों को शोकेस किया जाएगा और इस साल के आखिर तक उन्हें लॉन्च कर दिया जाएगा.
Freedom 125 CNG बाइक की खासियत
Freedom 125 CNG बाइक की कीमत 95 हजार रुपये से 1.10 लाख रुपये के बीच है, जो एक्स-शोरूम के हिसाब से है. इसे डिस्क और ड्रम ब्रेक ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. ये ग्रे, रेड, ब्लू, वाईट और ब्लैक कलर ऑप्शन में आती है.
बाइक में LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कॉल उठाने के लिए स्विच, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, LED हेडलाइट, डे रनिंग लाइट (DRL) 240mm फ्रंट डिस्क ब्रेक, 130mm रियर ड्रम ब्रेक दिया गया है.
CNG मोड में ये मोटरसाइकल 102 किलोमीटर/ किलोग्राम और पेट्रोल मोड में 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. टैंक फुल होने के बाद इसे कुल 330 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *