|

Car Cooling Tips: तपती धूप में भी कार को रखें कूल-कूल, बेहद काम आएंगे ये 4 टिप्स

How to Keep Cars Cool in Summer: दिल्ली सहित कई प्रदेशों में प्रचंड गर्मी ने दस्तक दे दी है. भीषण गर्मी की वजह से अब धूप में पार्क करने पर गाड़ियां भी तपने लगी हैं. गर्मी के समय में अगर आप अपनी कार को कूल और फिट रखना चाहते हैं तो उसके लिए जरूरी है अपनी कार की सही देखभाल करना.

हम आपका यहां कुछ जरूरी टिप्स बताएंगे, जिससे आप गर्मी में भी अपनी कार को फिट रख पाएंगे.

कार को समय समय पर चेक कराना जरूरी

सबसे पहले आप अपनी कार को चेक करें कि वह सही से चल रही है या नहीं. अगर सही से नहीं चल रही है तो आप एक बार उसका कूलेंट बदलकर देख लें. कई बार कूलेंट बदलने से कार का तापमान सामान्य रहता है और कार जल्दी गर्म नहीं होती है.

कूलेंट की जांच करना जरूरी

रेडिएटर में कूलेंट की कमी होने की स्थिति में आमतौर पर इंजन जल्द गर्म हो जाती है. ऐसे में बोनेट से धुआं निकल सकता है. इंजन गर्म होने की वजह से अंदर भी गर्मी बढ़ जाती है. ऐसी स्थिति में पहले कूलेंट की जांच करना और जरुरत के हिसाब से कूलेंट फुल करा लेना चाहिए.

कार की खिड़कियों को रखें थोड़ा थोड़ा

तेज धूप में कार के केबिन को गर्म होने से बचाने के लिए कार की खिड़कियों को थोड़ा नीचे रखें, जिससे केबिन से हवा पास कर सके और अंदर का तापमान सामान्य रहे.

छाया वाली जगह करें पार्क

गर्मी की वजह से कार जल्दी हिट करती है. ऐसे में जब भी कार पार्क करें तो वह छाया वाली जगह पर पार्क करें. इससे केबिन के अंदर का तापमान सामान्य रह सके.

बच्चों को गाड़ी में ना छोड़ें

इसके अलावा, बच्चों या जानवरों को कभी खड़ी गाड़ी में अकेले ना छोड़ें. खड़ी गाड़ी के अंदर तापमान बहुत तेजी से बढ़ सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *