1 दिन की छुट्टी में ले मजे स्वर्ग से जैसी सुंदर जगह पर, गजब है यहां के नजारे

आज की भागदौड़ भरी लाइफ में सभी लोग चाहते हैं कि 1 दिन उनका अच्छा व खुशियों से भरा और कुछ यादगार बन जाए। ऐसे में लोग अगर कहीं के लिए होलीडे प्लानिंग करते हैं। उसके लिए बहुत समय चाहिए। आज हम आपको यहां कुछ ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे जहां पर आप 1 दिन में अप डाउन कर सकते हो और अपने दिन को यादगार बना सकते हो। आइए जानते हैं 1 दिन की छुट्टी में आप इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर कौन-कौन सी जगह पर घूम सकते हो..

लैंसडाउन

आपको 1 दिन की अगर छुट्टी मिलती है और उस दिन को आप  यादगार बनाना चाहते हैं तो आप आसानी से उत्तराखंड की इस जगह पर जाकर 1 दिन में घूम कर आ सकते हैं यह नोएडा से लगभग 284 किलोमीटर की दूरी पर है उत्तराखंड में यह जगह लैंसडाउन के नाम से जानी जाती है आप 1 दिन में यहां घूमता पर आ सकते हैं।

मोर्नी हिल्स

1 दिन के लिए आप नोएडा से लगभग 284 किलोमीटर दूर मोर्नी हिल्स कर भी जाकर अपना समय व्यतीत कर सकते हो यह बहुत ही खूबसूरत जगह है 5 घंटे में यहां का सफर तय किया जा सकता है।

गदरपुर

नोएडा से लगभग तो 236 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ यह शहर प्राकृतिक नजारे के लिए जाना जाता है यहां की प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र है आप इस जगह पर 1 दिन के लिए अपनी छुट्टी बिताने के लिए जा सकते हो यहां पर आपको स्वर्ग से भी सुंदर नजारा देखने को मिलेगा जिसको शायद आप कभी ना भूल पाओ।

काशीपुर

यह जगह नोएडा से 223 किलोमीटर दूरी पर स्थित है आप इसे स्थान पर भी 1 दिन में जाकर अप डाउन कर सकते हो यह खूबसूरत हिल स्टेशन का नजारा भी बहुत ही सुंदर है यह छोटा सा हिल स्टेशन है आप यहां पर बहुत कम बजट में भी घूम कर आ सकते हैं।

मंसूरी

नोएडा से लगभग 281 किलोमीटर की दूरी पर मंसूरी जगह बहुत ही खूबसूरत है मंसूरी को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है अगर आप यहां पर जाएंगे तो यहां का प्राकृतिक नजारा शायद आप कभी ना भूल पाएंगे यहां पर बहुत अच्छी अच्छी खूबसूरत जगह देखने लायक है यहां के बहते हुए झरने झील बहुत ही सुंदर है। आप इस जगह पर भी एक दिन में घूम कर आ सकते हो।

नैनीताल

नैनीताल भी बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है यह दिल्ली से लगभग 300 किलोमीटर की दूरी पर है अगर आप 1 दिन के लिए घूम कर वापस अपने घर आना चाहते हो तो नैनीताल से बेहतरीन जगह कोई कोई नहीं सकती है यह बहुत ही खूबसूरत छोटा सा हिल स्टेशन है यहां पर बहुत अधिक संख्या में पर्यटन घूमने के लिए आते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *