हादसे में टूट गई हिरण के पैर की हड्डी, खुद से ठीक होना मुश्किल था तो डॉक्टर ने ऐसे बचाया जीवन, IAS की पोस्ट वायरल

चेन्नई में एक घायल हिरण को डॉक्टर्स की मदद से नई जिंदगी मिल गई है। हिरण के घायल होने और ऑपरेशन के बाद ठीक होने तक के सफर को आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने ‘एक्स’ पर शेयर किया है, जो इंटरनेट की जनता को भावुक कर रहा है। बता दें कि एक हादसे में हिरण का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया था और वह चलने-फिरने में अक्षम था। एक्स-रे पता चला कि उसके पैर की हट्टी टूट चुकी है, जिसका प्राकृतिक रूप से ठीक होना मुश्किल है। ऐसे में डॉ. श्रीधर और उनकी टीम आगे आई और हिरण के पैर का ऑपरेशन करने का फैसला किया गया। उन्होंने फ्रैक्चर हड्डी को ठीक करने के लिए उसकी सर्जरी शुरू की।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हिरण अब ठीक हो रहा है और अपने पैरों पर खड़ा है। लोग उसकी रिकवरी जर्नी को देखकर इमोशनल हो रहे हैं और कमेंट में मासूम जानवर के प्रति अपना प्यार जता रहे हैं।आईएएस अधिकारी ने हिरण की सर्जरी और उसके बाद की कुछ तस्वीरें और वीडियो ‘एक्स’ पर शेयर की हैं। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- वीडियो में आप जिस खूबसूरत छोटे हिरण को देख रहे हैं, वह चेन्नई में टूटे हुए पैर के साथ पाए जाने के बाद ठीक हो रहा है। ‘बेसेंट मेमोरियल एनिमल डिस्पेंसरी’ के वॉलेंटियर्स ने उसे सावधानी पूर्वक बचाया और उन्नत सुविधाओं वाले ‘वंडालूर चिड़ियाघर’ ले आए। यहां डॉ. श्रीधर और उनके डॉक्टर्स की टीम ने हिरण का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया। उसके फ्रैक्चर को क्लैंप और स्क्रू के साथ ठीक कर दिया गया है। वह चिड़ियाघर में चेन्नई वन्य जीवन वार्डन की सुविधा सहित ‘बेसेंट मेमोरियल एनिमल डिस्पेंसरी’ और डॉक्टर्स की बदौलत फिर से चल रहा है। सभी को धन्यवाद।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *