गणेश जी के लिए सजा रहे हैं मंदिर तो उनकी पसंदीदा ये 4 चीजें जरूर करें यूज
गणेश चतुर्थी के दिन से शुरू होने वाला गणेश उत्सव पूरे दस दिनों तक चलता है और इस दौरान पूरे देश में जबरदस्त हर्षोल्लास देखने को मिलता है. जगह-जगह बप्पा के भव्य पंडाल सजाए जाते हैं तो वहीं भक्त अपने घरों में भी बप्पा का स्वागत करते हैं. इस दौरान हर तरफ शानदार तरीके से सजावट की जाती है और खासतौर पर बप्पा के मंदिर को लोग बड़े ही शौक के साथ सजाते हैं. जिसमें लाइटों से लेकर फूलों तक का इस्तेमाल गिया जाता है. अगर आप अपने घर में बप्पा को विराजमान कर रहे हैं या फिर पंडाल सजा रहे हैं तो उनके मंदिर की सजावट में रंगों और उनकी पसंद का खास ध्यान रखें.
गणेश चतुर्थी के दिन हर तरफ बस गणपति बप्पा मोरिया…मंगल मूर्ति मोरिया के जयकारे सुनाई देते हैं. भक्त बप्पा को बिठाने के लिए उनके पंडाल को हिसाब से सुंदर से सुदंर सजाना चाहते हैं. इस बार गणेश चतुर्थी का फेस्टिवल 6 सितंबर को पड़ रहा है, तो चलिए जान लेते हैं कि सजावट में किन चीजों का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.
पीले कपड़े का करें इस्तेमाल
गणपति बप्पा के पंडाल की सजावट करते वक्त आसन पर पीले रंग का कपड़ा बिछाएं और उनके दरबार में सजावट के लिए भी पीले रंग के कपड़े का इस्तेमाल करें, क्योंकि ये रंग गणपति जी का फेवरेट माना जाता है.
केले के पत्तों से करें डेकोरेशन
गणेश जी का मंदिर सजाने के लिए केले के पत्तों का इस्तेमाल करें, इससे दरबार देखने में सुंदर तो लगेगा ही और पूजा-पाठ के कामों में केले के पत्ते का इस्तेमाल काफी शुभ भी माना जाता है. गणपति बप्पा को भोग लगाने के लिए भी थाली की बजाय केले के पत्ते का यूज करना ज्यादा अच्छा माना जाता है.
डेकोरेशन में इन फूलों का करें यूज
गणेश जी के दरबार की सजावट में परिजात, पीला गेंदा, और गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल करें. परिजात के फूल सफेद और ऑरेंज कॉम्बिनेशन के होते है जो देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं तो वहीं गुड़हल और गेंदा भी बप्पा के दरबार की शोभा में चार चांद लगा देंगे. ये सभी फूल गणपति बप्पा के पसंदीदा भी माने गए हैं.
दूर्वा घास का करें इस्तेमाल
दूर्वा घास गणपति बप्पा की प्रिय मानी जाती है और इसलिए उनकी पूजा में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. गणपति जी के मंदिर की सजावट में फूलों के साथ ग्रीन टच देने के लिए दूर्वा घास का इस्तेमाल किया जा सकता है.