Ritesh Agarwal Car Collection: OYO फाउंडर रितेश अग्रवाल लग्जरी गाड़ियों के शौकीन, गराज में हैं ये महंगी कारें!

OYO Rooms के फाउंडर Ritesh Agarwal ने कड़ी मेहनत की और 2013 में कंपनी को शुरू किया और आज रितेश अग्रवाल सबसे यंग बिलेनियर की लिस्ट में शामिल हैं. 2013 में जब रितेश अग्रवाल 19 साल के थे, उन्होंने 82 लाख रुपये का इंवेस्टमेंट कर OYO Rooms का बिजनेस शुरू किया था. उस वक्त गुड़गांव (आज गुरुग्राम) में पांच होटल से अपने कारोबार को शुरू किया था.
कई देशों में रितेश अग्रवाल का होटल कारोबार फैला हुआ है, कड़ी मेहनत कर आज वह बहुत ही कम उम्र में करोड़ों की कंपनी के मालिक बन गए हैं. क्या आप जानते हैं कि यंग बिलेनियर की लिस्ट में शामिल ओयो फाउंडर Ritesh Agarwal आखिर कौन-कौन सी लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं?
Ritesh Agarwal Car Collection: कार कलेक्शन में हैं ये महंगी कारें
बहुत ही कम लोग होंगे जो इस बात को जानते होंगे कि रितेश अग्रवाल के पास कौन-कौन सी महंगी कारें हैं, आज हम आप लोगों को बताएंगे कि रितेश अग्रवाल के गराज में कौन-कौन सी महंगी गाड़ियां खड़ी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रितेश अग्रवाल के पास एक या दो नहीं बल्कि कई लग्जरी गाड़ियां हैं और इस लिस्ट में मर्सिडीज बेंज, ऑडी और रेंज रोवर कंपनी की महंगी कारें शामिल हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रितेश अग्रवाल के पास Mercedes Benz S 350D है जिसकी कीमत 1 करोड़ 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. मर्सिडीज बेंज के अलावा Audi A4 भी इस लिस्ट में शामिल है, रिपोर्ट्स की माने तो इस कार की कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
इतना ही नहीं, रितेश अग्रवाल के कार कलेक्शन में Range Rover Sports भी शामिल हैं और इस गाड़ी की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है. लिस्ट में Mercedes Benz E200 और Toyota Fortuner जैसी महंगी गाड़ियां भी शामिल हैं जिनकी कीमत क्रमश: 64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और 36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
रिपोर्ट्स की माने तो लग्जरी गाड़ियों के अलावा रितेश अग्रवाल के पास प्राइवेट जेट भी है, रिपोर्ट्स के मुताबिक इस जेट की कीमत लगभग 20 मिलियन यूएस डॉलर (लगभग 167 करोड़ 97 लाख 28,000 रुपये) है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *