CSK Earning: धोनी की टीम CSK ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चौके-छक्कों से कई गुना ज्यादा कर डाली कमाई

महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के हाथ से भले ही आईपीएल में करोड़ों रुपए चले गए हों लेकिन कमाई के मामले में उन्होंने सबको पीछे छोड़ दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने सभी रिकार्ड्स को तोड़ते हुए धोनी के चौके-छक्कों से कई गुना ज्यादा कमाई की है. FY-24 में टीम का प्रदर्शन जबरदस्त रहा. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड का इंडियन प्रीमियर लीग से उसका मुनाफा रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. सीएसकेसीएल ने मार्च 2024 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष में नेट प्रॉफिट में 340% की जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है. इसके साथ ही पिछले फाइनेंशियल ईयर के 52 करोड़ रुपये मुनाफे की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में प्रॉफिट बढ़कर 229.20 करोड़ रुपये हो गया है.
कितना बढ़ गया रेवेन्यू
वित्तीय वर्ष 2023-24 में CSKCL का रेवेन्यू 676 करोड़ रुपये रहा, जो FY 2022-23 में 292 करोड़ था. वहीं, प्रॉफिट आफ्टर टैक्स क्रमशः 229 और 52 करोड़ रहा. इसके अलावा, कंपनी का ईपीएस 6.14 से बढ़कर 6.98 हो गया.चेन्नई सुपर किंग्स की कमाई और मुनाफे में बढ़ोतरी का अहम जरिया रेवेन्य ग्रोथ रही, जो बीसीसीआई के सेंट्रल राइट्स और टिकटों की बिक्री में वृद्धि से आया. सीएसकेसीएल का कुल रेवेन्यू 131% बढ़कर 676.40 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 23 में 292.34 करोड़ रुपये था.
27 सितम्बर को होगी बैठक
इस कामयाबी के बाद केएस विश्वनाथन, जो बोर्ड के एक प्रस्ताव के बाद सीएसकेसीएल के प्रबंध निदेशक के रूप में बने रहेंगे. वे 27 सितंबर, 2024 को होने वाली कंपनी की 10वीं एनुअल जनरल मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे. उनके नेतृत्व में, सीएसके आईपीएल इतिहास में सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक बनी हुई है.
सबसे ज्यादा बार जीती है टीम
कंपनी के बयान के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स लगातार ऐसी आईपीएल टीम रही है, जिसने पांच आईपीएल खिताब जीते हैं, 10 फाइनल में जगह बनाई है और 12 बार प्लेऑफ चरण के लिए क्वालीफाई किया है. सीएसके ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में सीएसके ने आईपीएल फाइनल जीता है. खास बात है कि इन टूर्नामेंट्स में महेंद्र सिंह धोनी ने टीम का नेतृत्व किया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *