IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, अब 3 फंड्स कंपनियों ने खरीदे लाखों शेयर, रिटेल निवेशकों भी होड़ में

शेयर बाजार में आज Apeejay Surrendra Park Hotels Ltd के शेयरों में करीब 7 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यह तेजी एक खबर के बाद देखी गई है। 3 अलग-अलग फंड्स ने 242.83 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी ओपन मार्केट के जरिए खरीदा है।

बता दें, कंपनी की लिस्टिंग शेयर बाजार में कल यानी 12 फरवरी को 20 प्रतिशत के प्रीमियम पर हुई थी।

Apeejay Surrendra Park Hotels Ltd के शेयर बीएशई में आज यानी मंगलवार को 211.05 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। लेकिन कुछ ही देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 217.35 प्रतिशत के लेवल पर पहुंच गया। इस उछाल के बाद कंपनी का मार्केट कैप 4397.64 करोड़ रुपये हो गया है।

किस-किस स्मॉल फंड ने लगाया है दांव?

क्वांट स्मॉल कैप फंड ने Apeejay Surrendra Park Hotels Ltd के 93,20,000 शेयर खरीदे हैं। यानी कंपनी में उनकी कुल हिस्सेदारी 4.37 प्रतिशत हो गई है। यह ट्रांजैक्शन 196.33 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से हुआ है। बता दें, क्वांट स्मॉल कैप फंड का कुल निवेश 182.97 करोड़ रुपये का है।

TT Asia Pacific Equity Fund ने 11,25,349 शेयर खरीदे हैं। कंपनी ने 186.15 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से शेयरों को खरीदा है। कंपनी ने कुल निवेश 20.94 करोड़ रुपये का किया है।

AL Mehwar Commercial Investments LLC TreeFish ने 20,90,992 शेयर 186.15 रुपये की दर से खरीदा है। जोकि कुल निवेश का 38.92 करोड़ रुपये बैठता है।

बता दें, कंपनी शेयर बाजार में 12 फरवरी को 20 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुई है। कुछ ही देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 223.50 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था। हालांकि, सोमवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 203.45 रुपये पर बंद हुए थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *