मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रही विस्टारा फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, तुर्की में उतारा गया प्लेन
मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रही विस्टारा एयरलाइंस की फ्लाइट यूके27 को सुरक्षा कारणों से तुर्की के एर्जुरम एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक फ्लाइट सुरक्षित रूप से एर्जुरम पहुंच गई और सभी यात्री सुरक्षित हैं. फ्लाइट के डायवर्ट होने की खबर मिलते ही वेस्टारा एयरलाइंस ने एक बयान जारी किया है.
बयान में कहा गया कि “फ्लाइट यूके27 पर सुरक्षा संबंधी कारणों से मुंबई से फ्रैंकफर्ट के लिए उड़ान भरते समय डायवर्ट किया गया है. हम सुरक्षा और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं.” विस्टारा एयरलाइंस ने बताया कि फ्लाइट को एर्जुरम एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के लिए रोका गया है. सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया है और उन्हें देखभाल की जा रही है.
खबर अपडेट हो रही है…