इजराइल-हमास जंग के बीच नेतन्याहू ने PM मोदी से की बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को अपने भारतीय समकक्ष नरेेंद्र मोदी से बात की और अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में नौवहन की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था एवं व्यापार पर हो रहे हमलों को रोकने एवं दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं के महत्व पर चर्चा की. इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि नेतन्याहू ने मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की.

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री मोदी को इजराइल-हमास संघर्ष के हालिया घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी. दोनों नेताओं ने समुद्री यातायात की सुरक्षा के संबंध में चिंताओं को साझा किया. प्रधानमंत्री ने मानवीय सहायता और बातचीत और कूटनीति के माध्यम से संघर्ष के समाधान की आवश्यकता दोहराई. साथ ही बातचीत और कूटनीति के माध्यम से सभी बंधकों की रिहाई सहित संघर्ष के शीघ्र और शांतिपूर्ण समाधान पर जोर दिया. दोनों नेता संपर्क में बने रहने पर सहमत हुए.

विद्रोहियों की आक्रामकता से खतरा

जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं ने बाब-अल-मंडेब में नौवहन की स्वतंत्रता के महत्व पर भी चर्चा की, जिसे ईरान समर्थित हुती विद्रोहियों की आक्रामकता से खतरा है. साथ ही भारत और इजराइल की अर्थव्यवस्थाओं के महत्व पर भी चर्चा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नौवहन की स्वतंत्रता एक वैश्विक आवश्यकता है, जिसे सुनिश्चित किया जाना चाहिए.

इजराइल-हमास जंग पर बातचीत

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ इजराइल-हमास के बीच जारी जंग पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ, जिसमें समुद्री यातायात की सुरक्षा पर साझा चिंताएं भी शामिल थीं.उन्होंने कहा कि जंग के प्रभावितों के लिए निरंतर मानवीय सहायता के साथ क्षेत्र में शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के पक्ष में भारत के रुख पर भी बात हुई.

कामगारों के आगमन को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा

इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान में कहा कि दोनों नेताओं ने भारत से इजराइल में कामगारों के आगमन को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा की.इजराइल को निर्माण परियोजनाओं को जारी रखने के लिए तत्काल श्रमिकों की आवश्यकता है और ठेकेदारों ने जरूरतों को पूरा करने के लिए विदेशों से हजारों लोगों को लाने के लिए सरकार से जोरदार अपील की है.

प्रधानमंत्री मोदी ने की हमलों की निंदा

इजराइल के अर्थव्यवस्था मंत्री नीर बरकत ने इस साल अप्रैल में अपनी भारत यात्रा के दौरान इजराइल के उद्योग की जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत से श्रमिकों को लाने की संभावना पर चर्चा की थी.बयान में कहा गया कि नेतन्याहू ने हमास आतंकवादी संगठन को खत्म करने के लिए इजराइल के उचित युद्ध में भारत के समर्थन के लिए भी पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने सात अक्टूबर के बर्बर हमलों की निंदा की थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *