कहां जाकर रुकेगा Zomato का शेयर? 2024 में दे चुका है 120% रिटर्न

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो लगातार अपने बिजनेस को डायवर्सिफाई कर रही है. इसका असर उसके शेयर प्राइस पर भी दिख रहा है, जो 2024 की शुरुआत से अब तक करबी 120 प्रतिशत ग्रोथ कर चुका है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या ये अब भी निवेश करने के लिए सही शेयर है?
जोमैटो का शेयर बुधवार को भी लगाातार 5वें ट्रेडिंग सेशन में ग्रोथ के साथ बंद हुआ. कारोबार समाप्ति पर ये 272 रुपए पर सेटल हुआ. जबकि दिन में कारोबार के समय इसने 281 रुपए का रिकॉर्ड हाई लेवल टच किया था.
124 रुपए का था जोमेटो का शेयर
साल 2024 जब शुरू हुआ था, तब जोमेटो के शेयर की कीमत महज 124 रुपए थी. तब से अब तक इसने सिर्फ ग्रोथ दर्ज की है और अब 2024 के अंदर-अंदर इसने 120 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जबकि पिछले सितंबर से इस साल सितंबर तक की 1 साल की अवधि में शेयर की ग्रोथ 170 प्रतिशत रही है. इसमें अभी भी खरीद का रुख बना हुआ है.
क्या अब भी है निवेश के लायक?
जोमैटो लगातार अपना विस्तार कर रही है. वहीं कंपनी अब प्रॉफिटेबल भी बन चुकी है. कंपनी ने हाल में अपने क्विक डिलीवरी कॉमर्स का विस्तार किया है. जबकि उसने पेटीएम के टिकटिंग बिजनेस को खरीद कर इवेंट बिजनेस में भी एंट्री की है. इस तरह कंपनी का बिजनेस डायवर्सिफाई हो रहा है. इसलिए इसकी बाय रेटिंग बनी हुई है. वहीं जेपी मॉर्गन ने इसका टारगेट प्राइस 340 रुपए तक कर दिया है.
हालांकि ये बात ध्यान रखी जानी चाहिए कि शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमभरा होता है. इसलिए इंवेस्टर्स को निवेश करने से पहले एक बार अपने फाइनेंशियल एडवाइजर्स से परामर्श कर लेना चाहिए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *