अब कभी नहीं तंग करेंगे लोन वाले, सीक्रेट लीक होते ही बैंक वालों के छूटे पसीने

अगर आप क्रेडिट कार्ड के लिए बैंक के तरफ से आ रहे कॉल से परेशान है. आप चाहते हैं कि आपको वापस से परेशान ना किया जाए तो आपके लिए आज हम कुछ विकल्प बताने वाले हैं. आमतौर पर देखा जाता है कि जब व्यक्ति नौकरी करना शुरू कर देता है तो अलग-अलग बैंक के तरफ से क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन के लिए कॉल आने लगता है.

कई बार जब आप क्रेडिट कार्ड लेने से मना कर देते हैं तब भी एजेंट आपको कॉल करता रहता है. अब यहां सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या उसके लिए उनका नंबर ब्लॉक कर देना एक विकल्प है? तो इसका जवाब है नहीं. कंपनी के पास कई सारे नंबर होते हैं. अगर आप एक नंबर ब्लॉक कर देते हैं तो उसके कर्मचारी दूसरे नंबर से कॉल करने लगते हैं. ऐसे में क्या किया जा सकता है?

ऐसे मिल सकता है छुटकारा

हो सकता है कि आप हमारे जवाब से संतुष्ट ना हो, लेकिन आप पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड के कॉल से बचना चाहते हैं तो आपको अपना क्रेडिट स्कोर खराब करना पड़ेगा. दरअसल कोई भी बैंक आपको क्रेडिट कार्ड आपके सिबिल स्कोर के बिहाफ पर ही ऑफर करता है. दरअसल, क्रेडिट स्कोर किसी भी व्यक्ति का 300 से 900 के बीच होता है.

700 से अधिक स्कोर वाले व्यक्ति को बैंक आसानी से लोन ऑफर कर देता है. क्रेडिट हिस्ट्री खराब करने के लिए आप पहले से चल रहे लोन को एक दो बार ड्यू डेट से लेट भरिए. क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर उसका बिल समय पर मत भुगतान कीजिए. एक बार जब आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाएगा कोई भी बैंक आपको लोन ऑफर करने से बचेगा. ऐसे में बैंक को यह लगने लगता है कि अगर इसे लोन ऑफर किया तो पैसा फंस सकता है.

ये है दूसरा विकल्प

अगर आप चाहते हैं कि आपके नंबर पर बैंक के तरफ से कॉल ना आए, तो आपको अपना नंबर बदलना होगा. आपको लगता होगा कि जिस बैंक के साथ कभी कोई लेन-देन नहीं किया, उसके पास आपका नंबर कैसे पहुंच गया. तो बता दें कि आपका नंबर जब आप एक बार कहीं किसी जगह, मॉल या दुकान में खरीदारी के लिए दर्ज करते हैं तो वह काफी हद तक पब्लिक हो जाता है. एक्सपर्ट कभी भी पर्सनल नंबर कहीं पब्लिक नहीं करते हैं. किसी भी ऑफिशियल काम के लिए आप अपने कॉलिंग नंबर का इस्तेमाल करने से बचिए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *