Salman Khan : 18 दिन तक जेल में थे सलमान खान, पिता सलीम से नहीं खाया गया था खाने का निवाला

Salman Khan And Salim Khan: अपनी फिल्मों और लव लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा का हिस्सा बने रहे सलमान खान एक अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ बेहद अच्छे बेटे भी हैं. उन्होंने एक बेटे होने से लेकर बड़े भाई होने तक के हर फर्ज को बखूबी निभाया है और लगातार निभाते हुए आ रहे हैं. सलमान खान को लेकर हमेशा कहा जाता है कि वो अपने माता-पिता का खूब सम्मान करते हैं. जब पिता सलीम खान आते हैं, तो सलमान अपनी जगह पर खड़े हो जाते हैं. सलमान का अपने पिता के लिए ये सम्मान देख पाकिस्तान तक के सितारे उनके मुरीद हैं. लेकिन भाईजान की जिंदगी में एक बुरा दौर भी आया था, जब उनके पिता सलीम खान खाना खाते वक्त भी गिल्टी महसूस किया करते थे.
दरअसल सोशल मीडिया पर सलीम खान के एक इंटरव्यू की क्लिप काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो में सलीम खान अपने बेटे के बुरे दौर के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. सलीम खान कहते हैं, “जब सलमान को 18 दिन की जेल हुई थी, तो मुझे घर पर AC चलाने में गिल्टी महसूस होता था, मुझे खाना खाने में गिल्टी फील हो रहा था…समझे आप और जब मैं सलमान से मिलने गया जेल में, तो जब सलमान जेल से निकल रहे थे तो उसने अपनी मां को बुलाकर कहा कि मम्मी अब डैडी को यहां दोबारा नहीं लाना.”
सलीम खान-सलमान खान का बॉन्ड
सलमान खान अपने पिता को जरा भी तकलीफ में नहीं देख सकते हैं. वहीं सलीम खान भी अपने बड़े बेटे से काफी प्यार करते हैं. सलमान की शादी को लेकर भी सलीम कभी चिंता में नहीं रहते हैं. दिग्गज राइटर ने सलमान की जिंदगी में आने वाली लड़कियों को लेकर कहा था कि वो सब अपना करियर बनाने के लिए उसके आसपास रहती हैं. सलीम खान के इस वायरल वीडियो पर फैन्स लगातार कमेंट किए जा रहे हैं.
पाकिस्तान भी करता है सलमान से प्यार
एक यूजर ने कमेंट में लिखा, बाप-बेटे के बीच का प्यार, इमोशन, शब्द ही नहीं है. एक दूसरे यूजर ने लिखा, कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा सनीम खान ने कि सलमान खान का इतना नाम होगा. सलमान अपने संस्कारों की वजह से पाकिस्तान की बड़ी-बड़ी हस्तियों के बीच भी मशहूर हैं. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने सलमान खान को लेकर कहा था कि वो शख्स अपने माता-पिता के सामने नौकरों की तरह रहता है, यही उसकी कामयाबी की सबसे बड़ी वजह है. वो अपने माता-पिता की बेहद इज्जत करता है. सलमान खान को भारत के साथ-साथ पाकिस्तान की जनता भी काफी प्यार करती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *