Silver Price Forecast : चांदी में आई सोने से ज्यादा चमक, क्या अब 1.25 लाख के पार पहुंचेगी कीमत?
भारत में त्योहारों के सीजन ने दस्तक दे दी है. फेस्टिव सीजन की ऑनलाइन सेल शुरू हो चुकी है, जबकि कुछ दिन बाद नवरात्रि के त्योहार की शुरुआत के साथ ही सीजन की आधिकारिक शुरुआत हो जाएगी. इस बीच सोने-चांदी की कीमतें लगातार उछाल मार रही हैं, लेकिन रिटर्न के तौर पर देखें तो चांदी का रिटर्न सोने से बेहतर रहा है. ऐसे में कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि चांदी का भाव 1.25 लाख रुपए के पार जा सकता है. लेकिन ऐसा होगा कब?
भारत में सोना और चांदी की फेस्टिव सीजन में खरीद बढ़ जाती है, क्योंकि धनतेरस के मौके पर ज्वेलरी से लेकर गहनों तक की जमकर खरीद होती है. वहीं त्योहारों के बाद शादियों का सीजन भी आता है. इसलिए भी देश में सोना और चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ती है. ऐसे में सोने-चांदी में निवेश करने वाले लोग शॉर्ट टर्म में जमकर कमाई करते हैं.
चांदी ने दिया सोने से ज्यादा रिटर्न
सोने और चांदी के भाव को टैली करें, तो बीते कुछ दिनों के आंकड़े दिखाते हैं कि चांदी का रिटर्न बेहतर रहा है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने जब से अपनी ब्याज दरों में 0.5 प्रतिशत की कटौती की है, तभी से सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है.
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के रेट कट करने के बाद से अब तक चांदी कीमत में 5% की बढ़त दर्ज की गई है, जबकि इस दौरान सोना महज 3.5% ही बढ़ा है. इसलिए चांदी में इंवेस्टर्स भी जमकर पैसा लगा रहे हैं.
चांदी की कीमत में बढ़ोतरी का एक और कारण उसका इंडस्ट्रियल यूज होना है. इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर बैटरी और सेमीकंडक्टर तक में चांदी का इस्तेमाल होता है. इधर चीन के सेंट्रल बैंक ने भी ब्याज दरों में कटौती की है, जिसकी वजह से वहां चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ी है. इसलिए भी चांदी की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है.
1.25 लाख के पार जाएगा चांदी का भाव
ईटी की एक खबर के मुताबिक भारत में अभी चांदी की कीमत 93,000 रुपए प्रति किलो है. इसमें 3% का जीएसटी शामिल है. चांदी की कीमतें जब 1 लाख रुपए के भाव को पार करेंगी, तब इसमें थोड़े वक्त के लिए करेक्शन आने की उम्मीद है. इसकी वजह साइक्लोजिकल है. हालांकि इसके बावजूद इसकी डिमांड बनी रह सकती है.
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट पृथ्वीराज कोठारी का मानना है कि करेक्शन के बावजूद चांदी की कीमतें अगले 6 से 9 महीने में 1.25 लाख रुपए को छू सकती हैं. इंटरनेशनल मार्केट में अभी चांदी की कीमत 31.18 डॉलर प्रति औंस है.