Flipkart Big Billion Days Sale शुरू, सिर्फ 22 मिनट में मिलेगी Google Pixel 9 की डिलीवरी
Flipkart Big Billion Days Sale आज यानी 26 सिंतबर से फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए शुरू हो चुकी है. सेल के दौरान ग्राहकों को नया फोन बुक करने के बाद डिलीवरी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है. इसी बात को देखते हुए फ्लिपकार्ट की तरफ से Google Pixel 9 को सिर्फ 22 मिनट में ही डिलीवर किया जा रहा है.
गूगल ब्रैंड के इस फ्लैगशिप फीचर्स वाले फोन की अहम खासियतों की बात करें तो इस हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा, वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग और वायरलेस चार्जिंग जैसी खूबियां मिलती हैं. आइए आपको Google Pixel 9 की कीमत, खूबियां और फोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स के बारे में जानकारी देते हैं.
Google Pixel 9 Price in India
गूगल ब्रैंड के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 79,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. फ्लिपकार्ट सेल में भी ये फोन इसी कीमत में बेचा जा रहा है लेकिन अगर आप इस स्मार्टफोन पर पैसों की बचत करना चाहते हैं तो फोन के साथ मिलने वाले फ्लिपकार्ट ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं.
Flipkart Offers
गूगल पिक्सल 9 के साथ ढेरों ऑफर्स लिस्ट किए गए हैं, फोन को खरीदते वक्त अगर आप ICICI, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से बिल पेमेंट करेंगे तो आपको 4 हजार रुपये की इंस्टेंट छूट का फायदा मिलेगा.
(फोटो क्रेडिट- फ्लिपकार्ट)
बैंक कार्ड डिस्काउंट का फायदा मिलने के बाद गूगल पिक्सल 9 आपको 75,999 रुपये का मिलेगा. इसके अलावा आप पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 46,050 रुपये तक की एडिशनल छूट का भी फायदा उठा सकते हैं.
Google Pixel 9 Specifications
डिस्प्ले: इस फोन में 6.3 इंच(1080 x 2424 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले दी गई है, स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का इस्तेमाल किया है.
प्रोसेसर: इस फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए टेंसर जी4 प्रोसेसर के साथ टाइटन एम2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर दिया गया है.
कैमरा सेटअप: पिक्सल 9 के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिलेगा. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10.5 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है.
बैटरी क्षमता: गूगल पिक्सल 9 में जान फूंकने के लिए 4700 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है जो 45 वॉट वायर्ड फास्ट चार्ज और क्यूआई सर्टिफाइड वायरलेस चार्ज सपोर्ट करती है. ध्यान दें कि इस फोन के साथ 45 वॉट वाला चार्जर नहीं मिलता, आपको चार्जर के लिए अलग से पैसे खर्च करने होंगे.