WhatsApp Text Formatting Shortcuts: अब अलग अंदाज में करें चैट, WhatsApp पर अलग-अलग फॉर्मेट में भेजें मैसेज, ये हैं 8 तरीके

व्हाट्सएप (WhatsApp) आए दिन नए-नए फीचर लाता रहता है. पिछले कुछ समय से व्हाट्सएप यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर अलग-अलग फीचर ला रहा है. अब इसी कड़ी में व्हाट्सएप ने नए टेक्स्ट फॉर्मेटिंग ऑप्शन (Text Formatting Shortcuts) की शुरुआत की है.

ये उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद रहने वाला है जो लोग अक्सर चैट करने के लिए व्हाट्सएप का सहारा लेते हैं.

व्हाट्सएप पर टेक्स्ट फॉर्मेटिंग

व्हाट्सएप को लंबे समय से एक मैसेजिंग ऐप के रूप में देखा जाता है, लेकिन इसकी उपयोगिता केवल चैट करने तक सीमित नहीं है. प्लेटफॉर्म अलग-अलग उपायों से यूजर्स को नए-नए फीचर्स दे रहा है. नए टेक्स्ट फॉर्मेटिंग ऑप्शन की शुरुआत से यूजर्स अब और बेहतर तरीके से इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. ये सुविधाएं, पहले ट्रायल में थीं, लेकिन अब यूजर्स इनका इस्तेमाल डेस्कटॉप, एंड्रॉइड, iOS और वेब वर्जन सहित अलग-अलग प्लेटफार्मों पर कर सकते हैं.

क्या हैं चार नए शॉर्टकट?

नए अपडेट में चार नए टेक्स्ट फॉर्मेटिंग शॉर्टकट पेश किए गए हैं, जो उपयोगकर्ताओं के लिए मैसेजिंग अनुभव को और बेहतर करने वाले हैं:

1. बुलेट लिस्ट: यूजर अब व्हाट्सएप मैसेज के भीतर बुलेटेड लिस्ट या पॉइंट बना सकते हैं. इसके लिए बस आपको एक स्पेस के बाद ‘-‘ सिंबल का उपयोग करना होगा. इससे आप अपनी चैट में बुलेट पॉइंट्स को शामिल कर सकते हैं.

2. नंबर लिस्ट: व्हाट्सएप अब यूजर्स को चैट में नंबर वाले पॉइंटर्स बनाने की अनुमति दे रहा है. बस नंबर को इनपुट करें, एक पीरियड ऐड करें, और नंबर लिस्ट बनाने के लिए स्पेसबार दबाएं.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *