बड़े फैसले से ठीक पहले अडानी ग्रुप के शेयरों में तूफान, 14% तक की तेजी

बड़े फैसले से ठीक पहले अडानी ग्रुप के शेयरों में तूफान, 14% तक की तेजी

अडानी ग्रुप-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट बुधवार को अपना फैसला सुना सकता है। इस बड़े फैसले से ठीक पहले अडानी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त तेजी है। अडानी ग्रुप की सभी 10 लिस्टेड कंपनियां हरे निशान पर कारोबार कर रही हैं। अडानी ग्रुप के शेयरों में 14 पर्सेंट तक का उछाल आया है। सबसे ज्यादा तेजी अडानी ग्रीन सॉल्यूशंस के शेयरों में आई है। अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 7 पर्सेंट से अधिक की तेजी है।

14% तक चढ़ गए अडानी ग्रुप के शेयर
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) के शेयर बुधवार को 14 पर्सेंट की तेजी के साथ 1212 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार को 1060.85 रुपये पर बंद हुए थे। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 7 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 3128.65 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। अडानी पोर्ट्स के शेयर 4 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 1125 रुपये पर पहुंच गए हैं। अडानी पावर (Adani Power) के शेयर करीब 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 544.65 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 8 पर्सेंट की तेजी है।

अडानी टोटल गैस के शेयरों में 10% का अपर सर्किट
अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के शेयर 10 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 1100.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। अडानी विल्मर के शेयरों में भी 8 पर्सेंट की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, एनडीटीवी के शेयर 10 पर्सेंट की तेजी के साथ 299.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। ग्रुप की सीमेंट कंपनी एसीसी के शेयर 1.50 पर्सेंट की तेजी के साथ 2305.15 रुपये पर हैं। जबकि अंबुजा सीमेंट्स के शेयर करीब 2 पर्सेंट की तेजी के साथ 541.45 रुपये पर पहुंच गए हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *