सर्दी की छुट्टियों से IRCTC ने बनाया रिकॉर्ड, 24 घंटे में हुई 7852 करोड़ की कमाई
रेलवे सेक्टर की प्रमुख कंपनी आईआरसीटीसी का शेयर सोमवार को रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. इसने एक दिन के अंदर ही 14 प्रतिशत तक की छलांग मारी और अंत में 12 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ. इतना ही नहीं आईआरसीटीसी ने सिर्फ 24 घंटे में 7,852 करोड़ रुपए की कमाई की है. चलिए बताते हैं इसके पीछे की पूरी वजह
आईआरसीटीसी का शेयर सोमवार को 782.05 रुपए पर खुला. दिन में कारोबार के दौरान ये 888.90 रुपए पर गया. शाम को कारोबार बंद होने पर कंपनी का शेयर 879.10 रुपए पर बंद हुआ. इस तरह कंपनी का शेयर 12.57 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ.
24 घंटे में हुई 7,852 करोड़ की कमाई
आईआरसीटीसी के शेयर की वजह से उसके निवेशकों को एक ही दिन में पूरे 7,852 करोड़ रुपए की कमाई हुई है. दरअसल शुक्रवार को मार्केट बंद होने के वक्त आईआरसीटीसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 62,476 करोड़ रुपए था. जबकि सोमवार को मार्केट की तेजी के बीच ये 70,328 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. इस तरह कंपनी के इंवेस्टर्स को सिर्फ 24 घंटे में 7,852 करोड़ रुपए की कमाई हुई है.
इन वजहों से भागा IRCTC शेयर
आईआरसीटीसी शेयर के छलांग मारने की कई वजह हैं. सबसे बड़ा कारण सर्दी की छुट्टियों में लोगों का तत्काल में टिकट बुकिंग कराना है. भारत में रेलवे की टिकट बुकिंग कराने में आईआरसीटीसी की मोनोपॉली है. एशिया-पैसेफिक क्षेत्र में आईआरसीटीसी की साइट पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक आता है. आईआरसीटीसी के बारे में ये बातें आपको हैरान कर देंगी.
- हर दिन आईआरसीटीसी की साइट पर 62 लाख लोग लॉगिन करते हैं.
- हर महीने आईआरसीटीसी की साइट पर 3.45 करोड़ ट्रांजेक्शन होते हैं.
- 2022 में आईआरसीटीसी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर औसतन 11 लाख टिकट बुक किए गए हैं.
- आईआरसीटीसी अपने कैटरिंग बिजनेस को बढा रही है. अब वह रेलवे के अलावा बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी, कॉटन यूनिवर्सिटी जैसे डिपार्टमेंट की कैटरिंग संभाल रही है.
- इंडियन रेलवे ने आने वाले दिनों में कई नई ट्रेन शुरू करने की बात कही है. इसका फायदा आईआरसीटीसी के प्लेटफॉर्म पर टिकट बुकिंग बढ़ने से होगा.