Tajinder Pal Singh Bagga: चीन से की पढ़ाई, BJP के टिकट पर लड़े चुनाव, कौन हैं ‘बिग बॉस 18’ कंटेस्टेंट तजिंदर पाल सिंह बग्गा?

6 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर ‘बिग बॉस 18’ शुरू हो रहा है. हर साल की तरह एक बार फिर से सलमान खान ही इस शो की होस्टिंग की कमान संभाल रहे हैं. विवियन डिसेना, शिल्पा शिरोडकर समेत और भी कई बड़े चेहरे इस शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाले हैं. एक नाम तजिंदर पाल सिंह बग्गा का भी है. चलिए आज उनके बारे में ही बात करते हैं.
तजिंदर पाल सिंह बग्गा बीजेपी नेता हैं और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं. उनका जन्म 24 सितंबर साल 1985 में हुआ था. वो दिल्ली के तिलक नगर के रहने वाले हैं. उनकी शुरुआती शिक्षा पर नजर डालें तो उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी नहीं की बल्कि वो स्कूल ड्रॉपाआउट हैं. हालांकि, उन्होंने दिल्ली के इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) से बैचलर प्रिपरेटरी प्रोग्राम की डिग्री ली. ये कोर्स वैसे लोगों के लिए होता है, जो स्नातक करने की ख्वाहिश तो रखते हैं, लेकिन वो 12वीं पास नहीं हैं.
चीन से पढ़ाई कर चुके हैं तजिंदर पाल सिंह बग्गा
IGNOU से पढ़ाई करने के साथ-साथ तजिंदर बग्गा ने चीन के नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई की है. उन्होंने यहां से नेशनल डेवलपमेंट में एक महीने डिप्लोमा कोर्स किया है. इसके अलावा उन्होंने मशहूर इंडियन शेफ संजीव कुमार की एकेडमी से कुकिंग कोर्स भी किया है.

View this post on Instagram

A post shared by Tajinder Bagga (@baggatajinder)

तजिंदर जब 16 साल के थे तो उस समय वो बीजेपी यूथ विंग, भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) में शामिल हो गए थे. साल 2017 में वो दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता भी बने और फिर 2020 में वो चुनावी मैदान में उतर आए. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें हरि नगर सीट से उतारा. हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. साल 2021 में बीजेपी ने उन्हें BJYM का राष्ट्रिय सचिव बना दिया.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं
तजिंदर पाल सिंह बग्गा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं और अलग-अलग मुद्दों पर टिप्पणी करते रहते हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 1 लाख 27 ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं X (पहले ट्विटर) पर उन्हें 1.2 मिलियन यानी 12 लाख लोग फॉलो करते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *