जिम में भी गेंदबाजी की प्रैक्टिस करने वाले ने CPL 2024 में मनवाया लोहा, फाइनल में फाफ डु प्लेसी के लिए किया बड़ा काम

लोग जिम जाते हैं बॉडी बनाने या फिर खुद को फिट रखने के इरादे से. लेकिन, वो जिम में जाकर भी गेंदबाजी का अभ्यास करने से बाज नहीं आता. उम्र 19 साल है लेकिन CPL 2024 के फाइनल में 19 रन देकर ही उसने अपने कप्तान फाफ डु प्लेसी और अपनी CPL टीम सेंट लुसिया किंग्स के लिए बड़ा काम किया है. हम बात कर रहे हैं 19 साल के स्पिनर नूर अहमद की, जिन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग के फाइनल में 4 ओवर में 19 रन देकर विरोधी टीम गयाना अमेजन वॉरियर्स के 3 बल्लेबाजों को आउट किया.
CPL 2024 के फाइनल में नूर अहमद का प्रदर्शन
नूर अहमद ने फाइनल मुकाबले में तीनों ही विकेट गयाना अमेजन वॉरियर्स के दमदार बल्लेबाजों के लिए. ओपनिंग करने उतरे मोईन अली नूर की फिरकी में फंसने वाले पहले बल्लेबाज रहे. उनके बाद शिमरोन हेटमायर को उन्होंने आउट किया और फिर रेमॉन राइफर का विकेट लेकर अफगान स्पिनर ने अपना तीसरा विकेट लिए. 19 साल के नूर अहमद ने फाइनल में 24 गेंदों के अंतराल पर ये तीनों विकेट लिए.
CPL 2024 में नूर अहमद ने मनवाया लोहा
फाइनल में ये 3 विकेट झटककर नूर अहमद ने CPL 2024 में अपना लोहा मनवा दिया. दरअसल, ये उनका पहला CPL सीजन है. और , अपने पहले ही CPL सीजन में वो लीग के सबसे सफल गेंदबाज बनकर उभरे. फाइनल में 3 विकेट लेने के साथ नूर अहमद के CPL 2024 में खेले 12 मैचों में 22 विकेट हो गए हैं. और, इसी के साथ वो कैरेबियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में सबसे सफल गेंदबाज हैं.
नूर अहमद की मैदान पर दिखने वाली सफलता उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है. राशिद खान को देखकर अफगानिस्तान से निकल वर्ल्ड क्रिकेट में छाते जा रहे नूर अहमद के मेहनत की एक कहानी बड़ी दिलचस्प है. उनकी इस कहानी का जिक्र खुद राशिद खान ने IPL 2023 के दौरान किया था. राशिद के मुताबिक नूर जिम में भी गेंदबाजी की प्रैक्टिस करने से बाज नहीं आते.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *