Jammu Kashmir: सीमा पार से 150 आतंकी घुसपैठ की फिराक में, सर्दी का मौसम आते ही BSF ने बढ़ाई निगरानी

जम्मू कश्मीर में सर्दियों का मौसम नजदीक होने के साथ आतंकवादी भी घुसपैठ करने के फिराक में लगे है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि करीब 150 आतंकवादी नियंत्रण रेखा (LoC) के पार लांच पैड पर इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सर्दियों के मौसम आने वाले है इसलिए वो घुसपैठ की कोशिश में है लेकिन सुरक्षा बल ऐसी किसी भी कोशिश को विफल कर देंगे.
कश्मीर फ्रंटियर बीएसएफ के महानिरीक्षक अशोक यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘घुसपैठ की कोशिश जारी हैं. विभिन्न एजेंसियों से प्राप्त खुफिया सूचनाओं के आधार पर हम सीमा पर नियंत्रण की योजना बनाने के लिए सेना के साथ समन्वय करते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हम लांचिंग पैड पर आतंकवादियों की संख्या को भी ध्यान में रखते हैं, जिससे हमें अपनी रणनीति बनाने और आतंकियों को काबू करने की योजना को आकार देने में मदद मिलती है ताकि हम किसी भी साजिश को विफल कर सकें.’
‘सर्दियों के करीब होने के साथ, तैयारियां पूरी हो गई हैं’
बीएसएफ के महानिरीक्षक ने कहा कि सुरक्षा बल घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम कर देंगे. जब सवाल किया गया कि लांच पैड पर कितने आतंकवादी इंतजार कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, ‘लांचिंग पैड पर आतंकवादियों की संख्या सामान्य तौर पर 130 से 150 के बीच रहती है और कई बार यह थोड़ी ज्यादा हो सकती है.’ जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव कराने के बाद की चुनौतियों पर यादव ने कहा कि सुरक्षा बलों ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर काम किया.
उन्होंने कहा, ‘खतरे की कई सूचनाएं थीं, लेकिन अच्छी तरह से समन्वित योजना के साथ, हमने कोई हमला नहीं होने दिया और चुनाव सफल रहे. अब, सर्दियों के करीब होने के साथ, तैयारियां पूरी हो गई हैं. सर्दियों के आने से पहले, आतंकवादी अक्सर घुसपैठ का प्रयास करते हैं, और हम उस हिसाब से क्षेत्र पर अपना नियंत्रण कर रहे हैं. वहीं, नशीले पदार्थों की तस्करी पर उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा के उस पार से नशीले पदार्थ आते हैं और आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए ये स्रोत होते हैं.
जवानों को आधुनिक प्रौद्योगिकियों में मिल रहा प्रशिक्षिण
उन्होंने कहा, ‘नियंत्रण रेखा पर कुछ गांव हैं, तंगधार और केरन सेक्टर जैसे कुछ संवेदनशील क्षेत्र हैं, लेकिन हमने नशीले पदार्थों की आमद को रोकने के लिए मोबाइल बंकर और महिला सैनिकों को तैनात किया है. क्योंकि ऐसी सूचना थी कि वे कुछ महिलाओं को कूरियर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है और हम इसे काफी हद तक कम करने में सफल रहे हैं.’
ये भी पढ़ें- फारूक अब्दुल्ला को राज्यसभा भेज सकती है नेशनल कॉन्फ्रेंस, नई विधानसभा के गठन के बाद हो सकता है फैसला
बीएसएफ अधिकारी ने कहा कि बलों का प्रयास रहता है कि जवानों को न केवल हथियारों को संभालने, गोलीबारी, क्षेत्रीय युक्तियों आदि सीमा प्रबंधन के परंपरागत पहलुओं का प्रशिक्षण दिया जाए बल्कि आधुनिक प्रौद्योगिकियों में भी प्रशिक्षित किया जाए. उन्होंने कहा, ‘प्रौद्योगिकी की बदलती प्रकृति के साथ, हमने सीमा प्रबंधन में विभिन्न प्रकार के निगरानी उपकरणों को शामिल किया है. ड्रोन के बढ़ते मुद्दे को देखते हुए, हम बेहतर सीमा सुरक्षा के लिए नई तकनीक का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के तरीके पर प्रशिक्षण शामिल कर रहे हैं.’

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *