नये साल में विवाह के 71 शुभ दिन, देवघर के ज्योतिषी से जानें सही मुहूर्त
नये साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है. अभी पौष का महीना चल रहा है. वहीं, पौष के महीने की समाप्ति होने के बाद शहनाई बजनी शुरू हो जाएंगी. जबकि शादी विवाह में सबसे खास महत्व शुभ मुहूर्त का होता है. ज्योतिषविदों की मानें तो बिना शुभ मुहूर्त के शादी विवाह करना अमंगल माना जाता है. गुरु अस्त होने के कारण इस साल वैशाख के महीने में लग्न यानी शुभ मुहूर्त की कमी है. आइए देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि इस साल शादी विवाह के लिए किस-किस महीने में कितने शुभ मुहूर्त हैं.
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि नये साल की शुरुआत में ही पौष का महीना चल रहा है. इस महीने में कोई भी धार्मिक या मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है. इस साल शादी विवाह पौष महीने की समाप्ति के बाद ही शुभ मुहूर्त में शुरू होंगे, लेकिन इस साल खरमास और गुरु के अस्त होने के कारण मुहूर्त कम हैं. मसलन मार्च और अप्रैल के बाद एक हीने का खरमास लगने जा रहा है. इसके साथ ही मई और जून में गुरु अस्त होने के कारण शादी विवाह के लिए एक भी शुभ मुहूर्त नहीं है
यहां जानें 2024 के शादी शुभ मुहूर्त :
जनवरी 2024: 16, 17, 18, 20, 21, 22, 27,28, 29, 30 और 31.फरवरी 2024: 01,02, 03, 04, 05, 06,12, 13, 14, 17,18, 19, 24, 25, 26, 27 और 29.मार्च 2024: 01, 03, 04, 05, 06, 07, 11 और 12.अप्रैल 2024: 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25 और 26.जुलाई 2024: 09, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16 और 17.नवंबर 2024: 17,18, 22 , 23, 24 और 25 .दिसंबर 2024: 02, 03, 04, 05, 09, 10 , 11, 13, 14 और 15.