सैलरी-बोनस छोड़िए, कंपनी ने कर्मचारियों को दे दी 33 परसेंट हिस्सेदारी, रातों-रात इम्पलॉयी बने करोड़पति
हैदराबाद की एक आईटी कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 33 फीसदी हिस्सेदारी देने का ऐलान किया है. इस कंपनी का नाम Ideas2sit है और ये एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट है. कंपनी की वैल्यू 10 करोड़ डॉलर या 833 करोड़ रुपये है. इस लिहाज से इसके कर्मचारियों के पास करीब 274 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी आ जाएगी. यह एक बिलकुल अनोखा इनिशिएटिव है, क्योंकि अभी तक कंपनियां ESOP, बोनस, इंसेटिव या स्टॉक ऑप्शन के जरिए कर्मचारियों को कंपनी में भागीदारी का एहसास कराती थीं.
कंपनी ने कहा है कि इसकी शुरुआत पहले 50 कर्मचारियों के साथ की जाएगी और इसके बाद 100 और कर्मचारियों को इसमें शामिल किया जाएगा. 150 लोगों के पास कंपनी की 274 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी आने की उम्मीद है. इस लिहाज से इन 150 कर्मचारियों के पास प्रति कर्मचारी कंपनी की 18.26 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी होगी. बता दें कि पिछले साल कंपनी ने 50 कर्मचारियों को कार बांट दी थी.
कंपनी का बयान
कंपनी के संस्थापक मुरली विवेकानंदरन ने कहा है, “हमारा मानना है कि अगर बेजोड़ टैलेंट को बढ़ावा देना है या फिर एक ऐसा वर्कस्पेस बनाना है, जहां इनोवेशन हो सके, तो इसके लिए कर्मचारियों के अंदर वास्तव में ओनरशिप की भावना जगाना जरूरी है. इस ऐतिहासिक कदम का मकसद यह है कि भारत में एक शीर्ष स्तर की प्रोडक्ट इंजीनियरिंग कंपनी बनाई जाए, जहां के कर्मचारी सच में साझेदार हों.”
किस तरह अलग है ये इनीशिएटिव
कंपनी द्वारा उठाया गया यह कदम बोनस, इंसेटिव या फिर ईएसओपी जैसे इक्विटी शेयरिंग प्रोग्राम से अलग है. यहां कर्मचारियों को सीधे कंपनी में हिस्सेदारी दे दी जा रही है. इतना ही नहीं अगर वह कर्मचारी कंपनी से निकल भी जाते हैं तो भी उन्हें यह हिस्सेदारी मिली रहेगी. कंपनी के पास 700 कर्मचारी हैं इनमें से कुल 150 कर्मचारियों को यह हिस्सेदारी बांटी जाएगी. इसके लिए वैल्यूज-ड्रिवर कॉन्ट्रिब्यूशन के आधार पर इनका चयन किया जाएगा.