Bhojpuri Songs: भोजपुरी में सिर्फ अश्लीलता ही नहीं परोसी जाती, इन 5 गानों को सुन बदल जाएगी आपकी सोच
भोजपुरी इंडस्ट्री के गाने आए दिन ट्रेंड में रहते हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री में मनोज तिवारी, रवि किशन, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, अरविंद अकेला कल्लू, समर सिंह और रितेश पांडे समेत कई गायक हैं, जिनके गानों को काफी पसंद किया जाता है और यही कारण है कि पूर्वांचल में किसी भी पार्टी या कार्यक्रम में जब तक इनके गानों को नही बजाया जाता तब तक वो कार्यक्रम अधूरा-सा लगता है।
यहां तक की अब तो सिर्फ पूर्वांचल में ही नहीं, बल्कि उत्तर भारत के कई राज्यों में भी भोजपुरी गानों के सुनने वालो की संख्या में इजाफा हुआ है, लेकिन कई लोग ये भी आरोप लगाते हैं कि भोजपुरी इंडस्ट्री ज्यादातर अश्लील गाने बनाता है, जो समाज पर काफी खराब असर डालता है और गाने ऐसे होते हैं कि ये परिवार तो छोड़ो अकेले भी सुनने लायक नहीं होते हैं, लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री में कई ऐसे भी गाने हैं जो वाकई में काफी बेहतरीन है और उसमें अश्लीलता की झलक तक भी नहीं आती है, तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ गानों के बारे में बताते हैं।
‘गोरिया चांद के आजोरिया’
भोजपुरी इंडस्ट्री के सुंदर गानों में से एक है ”गोरिया चांद के आजोरिया’। बता दें, ये गाना साल 2013 में आया था और इसको अपनी सुंदर आवाज देने का काम किया था। आज के मौजूदा बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने। इस गाने की बात करें, तो इसमें मनोज तिवारी के साथ काम किया था। बॉलीवुड की फेमस कलाकार भाग्य श्री ने। वहीं इस लाजवाब गाने के बोल शब्बीर अहमद ने लिखे हैं और इसको म्यूजिक लाल सिन्हा ने दिया था। बता दें ये गाना भोजपुरी फिल्म ‘देवा’ का है। इस गाने में किसी प्रकार की कोई नग्नता और अश्लीलता नहीं है।