हमने बाबरी दे दी, ज्ञानवापी नहीं जाने देंगे, मौलाना तौकीर रजा ने फिर दिया भड़काऊ बयान

आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने एक बार फिर ज्ञानवापी को लेकर विवादित बयान दिया है. तौकीर रजा ने कहा कि हमने बाबरी मस्जिद पर फैसला स्वीकार किया और उसको दे दिया लेकिन अब ज्ञानवापी को जाने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि देश का नुक़सान जितना इस हुकूमत ने किया उतना किसी ने नहीं किया. हिंदू समाज को ये समझना चाहिए कि बाबरी के लिए हमने सब्र किया, अब उनको हमारे लिए सब्र करना चाहिए.

वहीं विपक्ष पर सवाल करते हुए मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि इंडिया गठबंधन में मुसलमानों की भागीदारी नहीं है. साथ ही मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. मौलाना ने कहा कि देश का नुक़सान जितना इस हुकूमत ने किया उतना किसी ने नहीं किया. ये RSS के रिमोट पर काम कर रहे हैं.

ज्ञानवापी मस्जिद को नहीं देंगे: मौलाना तौकीर

दरअसल इससे पहले भी मौलाना तौकीर रजा बाबरी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले और ज्ञानवापी पर भड़काऊ बयान दे चुके हैं. दिसंबर 2023 में भी मौलाना ने कहा था कि हमने देश में अमन के लिए बाबरी पर फैसला माना और आखिर में उसको खो दिया. लेकिन अब ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा की ईदगाह को नही देंगे.

मस्जिद के खिलाफ फैसला मान्य नहीं

उन्होंने लोगों को भड़काते हुए कहा था कि अब सवाल आस्था का है, इसलिए मस्जिद के खिलाफ कोई फैसला मान्य नहीं होगा. इतना ही नहीं तौकीर रजा ने कहा था कि अगर अब फैसला मस्जिद को पक्ष में नहीं आया तो मुसलमान सड़क पर लड़ाई लड़ेगा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश में नफरत फैलाने का काम किया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *