चुपके से डीलर्स के पास पहुंच गई क्रेटा फेसलिफ्ट, खरीदने से पहले देख लो पूरा डिजाइन; फोटो हो गईं LEAK

चुपके से डीलर्स के पास पहुंच गई क्रेटा फेसलिफ्ट, खरीदने से पहले देख लो पूरा डिजाइन; फोटो हो गईं LEAK

हुंडई अपनी मोस्ट पॉपलुर और अवेटेड क्रेटा फेसलिफ्ट 16 जनवरी को लॉन्च करेगी। कंपनी इसकी बुकिंग शुरू कर चुकी है। इसे 25 हजार का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं। ग्राहक क्रेटा के पुराने मॉडल को बुक कर चुके हैं तो उसे फेसलिफ्ट मॉडल से अपग्रेड भी कर सकते हैं। इस बीच ये फेसलिफ्ट मॉडल डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है। यूट्यूबर Harsh VLOGS ने डीलरशिप पर खड़ी क्रेटा फेसलिफ्ट के फोटोज को अपने चैनल पर शेयर किए हैं। उन्होंने इसके 3 फोटो शेयर किए हैं। ऐसे में आप भी क्रेटा फेसलिफ्ट को खरीदने से पहले डीलरशिप पर जाकर इसे देख सकते हैं।

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट मॉडल में ये नया मिलेगा
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर की झलक पेश कर चुकी है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है और नई क्रेटा की कुछ फोटो शेयर की हैं। कंपनी अब इस कार को नए डिजाइन के साथ पेश करेगी। इसके बड़ा केबिन और प्रीमियम इंटीरियर देखने को मिलेगा। नई क्रेटा में ज्यादा टेक्नोलॉजी के फीचर्स मिलेंगे। कंपनी इसे 7 वैरिएंट में लॉन्च करेगी। इसमें E, EX, S, S(O), SX, SX Tech और SX (O) शामिल हैं। इसमें 6 मोनोटॉन और 1 डुअल टोन कलर ऑप्शन मिलेगा।

न्यू क्रेटा फेसलिफ्ट के फ्रंट लुक में बदलाव किया गया है। नई क्रेटा में रेडियाटो ग्रिल मिलेगा। इसमें LED DRLs और क्वाड बीम LED हेडलैम्प्स दिए हैं। इंटीरियर की बात करें तो इस कार के इंटीरियर में एडवांस हाई टेक फीचर्स मिलेंगे। इसमें 1.5 लीटर Kappa टर्बो GDi पेट्रोल, 1.5 लीटर का MPi पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन ऑप्शन मिलेगा। नई क्रेटा में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। सेफ्टी के लिहाज से भी क्रेटा में काफी कुछ नए फीचर्स मिलेंगे। बाजार में इसका मुकाबला किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाईराइडर, वोक्सवैगन ताइगुन और स्कोडा कुशाक से होगा।

क्रेटा के 23 हजार ऑर्डर पेंडिंग
हुंडई मोटर इंडिया के COO तरुण गर्ग ने बताया कंपनी के पास करीब 90 हजार से ज्यादा यूनिट का बैकलॉग है। इसमें 25% से ज्यादा क्रेटा के ऑर्डर हैं। यानी मोटे तौर पर क्रेटा की लगभग 23 हजार यूनिट के पेंडिंग ऑर्डर हो सकते हैं। क्योंकि कंपनी क्रेटा के पुराने और फेसलिफ्ट दोनों मॉडल की डिलीवरी एक साथ करेगी। तो ग्राहकों को इसकी लॉन्चिंग के बाद डिलीवरी के लिए थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा। कंपनी जनवरी के आखिर तक इसकी डिलीवरी शुरू करेगी। माना जा रहा है कि फेसलिफ्ट मॉडल कीमतें 10.87 लाख से 19.20 लाख के बीच होंगी।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *