लग्जरी और प्रीमियम कार बनाने वाली कंपनी की लॉन्च होगी 3 नई SUV, नई EV भी आएगी सामने

 जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा (Toyota) साल 2025 तक 3 नई SUV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। भारत में कंपनी की टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस, क्रिस्टा, हाइराइडर और फॉर्च्यूनर जैसी कारें खूब पॉपुलर है।

अगर आप आने वाले समय में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, भारतीय ग्राहकों के बीच पॉपुलर जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा (Toyota) साल 2025 तक तीन नई SUV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

बता दें कि भारत में कंपनी की टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस, इनोवा क्रिस्टा, हाइराइडर और फॉर्च्यूनर जैसी कारें खूब पॉपुलर है। इसके अलावा, अपकमिंग एसयूवी में टोयोटा की नई इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है। आइए जानते हैं 3 ऐसे ही टोयोटा की अपकमिंग एसयूवी के बारे में विस्तार से।

Toyota Fortuner Hybrid

फुल-साइज एसयूवी सेगमेंट में भारतीय ग्राहकों के बीच अभी भी टोयोटा फॉर्च्यूनर सबसे पॉपुलर कार है। अब कंपनी आने वाले महीनों में 48V माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस टोयोटा फॉर्च्यूनर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

पकमिंग एसयूवी में पावरट्रेन के तौर पर 2.8-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया जाएगा जो 204bhp की अधिकतम पावर और 500Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

Toyota Electric SUV

भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक सेगमेंट के कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए टोयोटा भी अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग टोयोटा इलेक्ट्रिक एसयूवी में ग्राहकों को 2 बैटरी पैक का ऑप्शन मिलेगा। पहला बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 350 से 400 किलोमीटर जबकि दूसरा 550 से 600 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज ऑफर कर सकती है।

Toyota Hyryder 7-seater

टोयोटा आने वाले दिनों में भारतीय ग्राहकों के बीच अपनी पॉपुलर एसयूवी हाइराइडर के 7-सीटर वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अपकमिंग 7-सीटर टोयोटा हैरियर में कंपनी ADAS टेक्नोलॉजी दे सकती है। हालांकि, अपकमिंग एसयूवी के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *