कुदरत का चमत्कार हैं ये गुफाएं, तारों से रोशन आसमान की तरह दिखती हैं छतें, जानिए जादुई नजारे का रहस्य!
न्यूजीलैंड की ग्लोवॉर्म गुफाएं अनोखी हैं, जिन्हें कुदरत का चमत्कार कहना गलत नहीं होगा, क्योंकि इनकी छतें रात के अंधेरे में तारों से रोशन आसमान की तरह दिखती हैं. इसी वजह से ये गुफाएं दुनियाभर में फेमस हैं. बड़ी संख्या में लोग इनको देखने के लिए आते हैं. अब इन गुफाओं से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप गुफा के अंदर का जादुई नजारा देख कर हैरान रह जाएंगे. आइए इसके पीछे के रहस्य को जानते हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर ये वीडियो @lifefacts108 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में बताया गया है कि, ‘न्यूजीलैंड में वेटोमो ग्लोवॉर्म गुफाएं हजारों छोटे बायोलुमिनसेंट जीवों प्राणियों के साथ अपनी छत की चमक के साथ एक अनोखा अनुभव प्रदान करती हैं. इन गुफाओं के अंदर का नजारा तारों से भरी रात की तरह लगता है.’
वीडियो में क्या है दिखता?
वीडियों की शुरुआत में, एक शख्स गुफा में घुसते हुए दिखता है. जैसे-जैसे गुफा में अंदर अंधेरा बढ़ता है. उसकी छत पर नीली रोशनी से टिमटिमाते तारे से दिखने लगते हैं. एक मिनट के अधिक समय के इस वीडियो में आश्चर्यजनक नजारा देखने को मिलता है. आपको ऐसा लगेगा कि जैसे आप किसी और ही दुनिया में आ गए हों.
कहां हैं ये गुफाएं?
Waitomo.com की रिपोर्ट के अनुसार, ग्लोवॉर्म गुफाएं न्यूजीलैंड के वेटोमो गांव में स्थित है. ये टोमो गुफाओं में सबसे प्रसिद्ध हैं, जो 130 से अधिक सालों से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रही हैं.
गुफा की छतें चमकने का रहस्य?
wonderopolis.org की रिपोर्ट के अनुसार, ग्लोवॉर्म गुफाएं एक कीड़े की वजह से चमकती हैं, जो छतों पर बड़ी संख्या में पाए जाते हैं. इस कीड़े का नाम एराचनोकैम्पा ल्यूमिनोसा है, जिसे न्यूजीलैंड ग्लोवॉर्म के नाम से भी जाना जाता है. ये कीड़े मच्छरों की तरह दिखते हैं और परिपक्व होने पर मक्खियों (flies) में बदल जाते हैं. जुगूनी की तरह प्रकाश उत्सर्जित करने में सक्षम ये कीड़ा न्यूजीलैंड में ही पाया जाता है.