प्रसिद्ध कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री का शिष्य यजमान की पत्नी को लेकर हुआ फरार..! पति के साथ रहने को तैयार नहीं महिला
छतरपुर, मध्य प्रदेश में इन दिनों एक महत्वपूर्ण मामला सामने आया है। इस बाजार में वीरेंद्र शास्त्री जी नामक एक प्रसिद्ध कथावाचक को सभी लोग अच्छी तरह से जानते हैं। हाल ही में, उनके एक शिष्य ने एक यजमान के आदेश पर छतरपुर में रामकथा की कथा कराने के लिए बड़ी रकम चुकानी पड़ी। यह छतरपुर के रामकथा करवाना पड़ा बहुत महंगा।
पूरे मामले में ऐसा हुआ कि जिस कथावाचक की बात हो रही थी, उन्होंने यजमान की पत्नी को उस स्थान से भगाकर ले गए।
पीड़ित पति ने वहां के थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई और पत्नी के खिलाफ गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया।
पूरे मामले की जांच हुई थी। उसके बाद एक महीने बाद पत्नी मिल गई। पुलिस ने उसे थाने में बुलाकर पूछताछ की। हालांकि, महिला जब थाने पहुंची तो उसने अपने पति के साथ रहने का इंकार कर दिया। उसने बताया कि वह चित्रकूट धाम के धीरेंद्र आचार्य के शिष्य नरोत्तमदास दुबे के साथ रहना चाहती है। अब वह अपने पति के साथ कोई संबंध नहीं रखेगी।
वास्तव में, पूरा मामला 2021 से शुरू हुआ था। उस समय महिला के पति राहुल तिवारी ने गौरी शंकर मंदिर में एक भव्य राम कथा का आयोजन करवाया था। कथावाचक के रूप में चित्रकूट धाम से धीरेंद्र आचार्य बुलाए गए थे, जिनके साथ उनके शिष्य नरोत्तमदास दुबे भी आए थे राम कथा करने के लिए।
जब पूरे मामले की जांच की गई, तो पति राहुल ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी को नरोत्तमदास ने अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसे वहां से भगा ले गए। दोनों ने मोबाइल नंबर आपस में लिए और एक-दूसरे से बातें करने शुरू कीं, और अप्रैल महीने में राहुल की पत्नी को नरोत्तम ने उसके घर से भगा ले गए।
पूरे मामले की विस्तृत जांच के बाद महिला ने पति के साथ पूरी तरह से रहने से इंकार कर दिया है। पुलिस एसपी ने बताया है कि पति-पत्नी के आपसी विवाद के कारण पत्नी नहीं चाहती कि वह अपने पति के साथ रहे। इसलिए मामले को रफा-दफा कर दिया गया है, क्योंकि इस मामले में कोई जुर्म नहीं हुआ है। महिला ने अपनी इच्छा को जता कर मामले को खत्म कर दिया है, लेकिन पुलिस अभी भी अपनी कार्रवाई जारी रख रही है।