मकान की सफाई के दौरान दिखा खुफिया दरवाजा, अंदर से निकली पुरानी अटैची, खोलते ही घर छोड़ने की आई नौबत

नए घर में जाते समय आप यही सोचेंगे क‍ि पुराना मकान माल‍िक अपना सारा सामान साथ ले गया होगा. लेकिन एक पर‍िवार के साथ ऐसा कुछ हुआ कि वे हैरान रह गए. मकान की सफाई के दौरान खुफ‍िया दरवाजा दिखा. खोला तो अंदर से एक पुरानी अटैची निकली. इसे जैसे ही खोला, तो घर छोड़ने की नौबत आ गई. मह‍िला ने अपनी कहानी सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म टिकटॉ पर शेयर की और लोगों से पूछा कि उसे क्‍या करना चाह‍िए. ज्‍यादातर लोगों ने यही कहा, तुरंत घर छोड़ दीजिए.

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, मह‍िला ने बताया क‍ि घर तकरीबन 60 साल पहले बना हुआ था. हाल ही में हमने इसे खरीदा और रेनोवेट कराया. साफ सफाई के दौरान हम उस वक्‍त चौंक गए जब एक खुफ‍िया दरवाजा दिखा. उसे खोला तो अंदर सिल्‍वर कलर का एक सूटकेस नजर आया. शुरू में तो ऐसा लगा क‍ि यह काफी कीमती है, इसल‍िए शायद मकान माल‍िक ने इसे छिपाकर रखा था और साथ ले जाना भूल गए. हमने और छानबीन करने की कोश‍िश की, तो पता चला क‍ि यह रिमोवा ब्रांड का था. गूगल करने पर मालूम हुआ क‍ि इसका असली माल‍िक लुई वुइटन है. मैं इसे देखकर काफी खुश हुई. सोचा eBay पर बेचूंगी. 2.10 लाख रुपये तो मिल ही जाएंगे.

हकीकत और भी हैरान करने वाली

मगर बाद में जो सच्‍चाई सामने आई, वह और भी हैरान करने वाली थी. जैसे ही हमने इस सूटकेस को खोला, हम सब घबरा गए. उसमें कोई शव नहीं था. कोई भयानक गंध भी नहीं थी, मक्‍ख‍ियां भी नहीं. लेकिन कुछ ऐसा दिखा कि सब डर गए. सूटकेस के अंदर डरावनी दिखने वाली एक पुरानी गुड़िया बंधी हुई थी. पहले तो मुझे लगा क‍ि शायद यह संग्रह करने लायक चीज है. लेकिन एक सवाल बार-बार परेशान कर रहा था कि आख‍िर गुड़िया बंधी हुई क्‍यों थी?

लोगों ने कहा-तुरंत घर से भाग जाओ

मह‍िला ने लोगों से पूछा क‍ि क्‍या करना चाह‍िए, तो ज्‍यादातर लोगों का जवाब था. किसी तांत्र‍िक को बुलाइए. निश्चित रूप से यह प्रेतवाधित गुड़िया है. एक टिकटॉकर ने लिखा, आपको उस मह‍िला को ढूंढना चाह‍िए जो प्रेतवाधित गुड़िया इकट्ठा करती है. वही इसका असली राज बता पाएगी. दूसरे ने कहा, गुड़िया को बांधकर क्‍यों रखा गया, ताले के पीछे दो सूटकेस में क्‍यों बंद की गई. यह बहुत गंभीर सवाल है. इसका जवाब या तो पुराना मकान माल‍िक दे सकता है. या फ‍िर कोई तांत्र‍िक.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *