Kalinga Super Cup 2024: जानें कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं ये मुकाबला

मंगलवार को ओडिशा के भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेला जा रहा है. फाइनल 28 जनवरी को निर्धारित है. टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में कोलकाता की दिग्गज टीम ईस्ट बंगाल का सामना हैदराबाद एफसी से हो रहा है, जबकि दिन के अंत में मोहन बागान सुपर जाइंट का मुकाबला श्रीनिदी डेक्कन से होगा. सभी फुटबॉल प्रेमी ये जानना चाहते हैं कि ये मुकाबला वो कहां मुफ्त में देख सकते हैं, तो चलिए जानते हैं आप ये मुकाबला कहां देख सकते हैं.

2018 में शुरू हुआ था कलिंगा सुपर कप

कलिंगा सुपर कप की शुरुआत 2018 में हुआ था. इसे पहले इंडियन सुपर कप के नाम से जाना जाता था बाद में इसका नाम बदलकर कलिंगा सुपर कप रख दिया गया. साल 2024 में इसका चौथा संस्करण खेला जा रहा है. फुटबॉल प्रतियोगिता भारतीय फुटबॉल कैलेंडर में प्रमुख क्लब प्रतियोगिता के रूप में उभरी है और विजेताओं को एक कॉन्टिनेंटल स्लॉट प्रदान करती है. कलिंगा सुपर कप 2024 चैंपियन को 2023-24 सीजन के एएफसी चैंपियंस लीग 2 प्रारंभिक चरण में खेलने का मौका दिया जाएगा. कुल 16 टीमें, 12 इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) से और चार आई-लीग से, इस साल सम्मान के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी.

यहां मुफ्त में देख सकते हैं ये मुकाबला

ईस्ट बंगाल एफसी बनाम हैदराबाद एफसी कलिंगा सुपर कप 2024 मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल (टीवी) पर किया जा रहा है. ईस्ट बंगाल एफसी बनाम हैदराबाद एफसी कलिंगा सुपर कप 2024 मैच मंगलवार, 9 जनवरी को भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से खेला जा रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *