आईएएस इंटरव्यू में पूछे गये पेचिदा सवाल का उत्सव आनंद ने दिया चालाकी से जवाब, पाया 26वां रैंक
यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करना काफी मुश्किल होता है। कुछ चुनिंदा विद्यार्थी ही होते हैं, जो एक बार में ये परीक्षा पास कर लेते हैं, जबकि कइयों को बार-बर परीक्षा देने के बाद भी सफलता नहीं मिलती। चार-पांच बार कोशिश करने के बाद भी अगर पास हो जाये, तो इंटरव्यू में जाकर कठिन सवाल घेर लेते हैं। आज के इस लेख में हम आपको यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ सवालों के बारे में बताने वाले हैं।
साथ ही हम आपको बिहार के उत्सव आनंद के बारे में भी बतायेंगे, जिन्होंने इंटरव्यू के किन दो सवालों का होशियारी से जवाब देकर 26वां रैंक हासिल किया। दरअसल, उत्सव आनंद से यूपीएससी के इंटरव्यू में वर्क फ्रोम होम और बिहार की समस्या से जुड़ा सवाल पूछा गया।
वर्क फ्रोम होम पर पूछा गया सवाल
उत्सव आनंद से पूछा गया कि वर्क फ्रोम होम आम जनता और सरकार को कौन से नुकसान और फायदे हो रहे हैं। इस पर उत्सव ने जवाब दिया कि यह संकर संस्कृति की तरह होना चाहिए। आजादी हो, लेकिन कार्यालय बंद ना हों। कर्मचारियो को घर से काम करने की इजाजत दी जाये, लेकिन ज्यादा छूट नहीं।
बिहार की समस्याओं पर पूछा गया सवाल
इस सवाल का जवाब उत्सव आनंद ने चीन और भारत का उदाहरण देकर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में बाढ़ और इडस्ट्रीज़ न होना दो बड़ी समस्याएं हैं। साथ ही उन्होंने इन समस्याओं के समाधान पर भी प्रकाश डाला। 26वां रैंक हासिल करने वाले उत्सव आनंद से और भी कई कठिन सवाल पूछे गये, जिनका जवाब उन्होंने बड़ी चालाकी से दिया।
अन्य विद्यार्थियों से भी पूछे गये पेचिदा सवाल
यूपीएससी के इंटरव्यू में कुछ अन्य विद्यार्थियों से भी कुछ पेचिदा सवाल पूछे गये, जो नीचे दिये गये हैं…
- प्रशासनिक अधिकारी को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना चाहिए या नहीं?
- कोविड के दौरान और क्या अच्छा कर सकते थे?
- कोविड के लिए आरबीआई को क्या करना चाहिए?
- कोविड में सरकार ने जो किया क्या वो सही थे? इसमें और बेहतर हम और क्या कर सकते थे?
- दिल्ली में मुफ्त में बिजली देनी चाहिए या नहीं?
इंटरव्यू में पास होने के लिये कितने अंक चाहिये?
यूपीएससी इंटरव्यू को पास करने के लिये हाई एस्ट स्कोर 200 से ज्यादा है।
कहां होता है यूपीएससी का इंटरव्यू?
यूपीएससी का इंटरव्यू मेंस परीक्षा के परिणाम घोषित होने के दो हफ्ते बाद शुरू होता है। ये नयी दिल्ली के शाहजहां रोड स्थित यूपीएससी परिसर में लिया जाता है।