इस आरती से करें अपने दिन की शुरुआत, सुख समृद्धि का मिलेगा आशीर्वाद
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवता की पूजा आराधना को समर्पित होता है वही बुधवार का दिन गौरी पुत्र गणेश की पूजा के लिए श्रेष्ठ दिन माना गया है इस दिन भक्त भगवान की विधि विधान से पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं मान्यता है कि ऐसा करने से प्रभु की असीम कृपा बरसती है और जीवन के सारे दुख दूर हो जाते हैं
ऐसे में अगर आप आज के दिन गणपति की भक्ति में लीन है तो अपने दिन की शुरुआत श्री गणेश की प्रिय आरती के साथ करें माना जाता है कि इस आरती से भगवान की पूजा करने से वे जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करते हैं, तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं भगवान गणेश की प्रिय आरती।
भगवान गणेश की आरती-
जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती,
पिता महादेवा ॥
एक दंत दयावंत,
चार भुजा धारी ।
माथे सिंदूर सोहे,
मूसे की सवारी ॥
पान चढ़े फल चढ़े,
और चढ़े मेवा ।
लड्डुअन का भोग लगे,
संत करें सेवा ॥