Hanuman Jayanti 2024 Wishes in Hindi: ‘सब सुख लहै तुम्हारी सरना तुम रक्षक काहू को डरना’, हनुमान जंयती पर भेजें शुभकामनाएं

Hanuman Jayanti 2024 Wishes in Hindi: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है जो कि इस साल 23 अप्रैल 2024, मंगलवार के दिन मनाया जा रहा है.

कहते हैं कि इस दिन संकटमोचन हनुमान जी का जन्म जी का जन्म हुआ था. हनुमान जयंती के दिन भक्त हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए विधि-विधान से उनका पूजन करते हैं. इस पावन अवसर पर आप भी अपने दोस्तों व परिवारजनों को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.

Happy Hanuman Jayanti 2024 Wishes, Quotes, Messages in Hindi

  • सब सुख लहै तुम्हारी सरना तुम रक्षक काहू को डरना, हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • दुख और कष्टों का नाश होता है जिसके हृदय में हनुमंत का वास होता है,प्यार से भजे जो कोई उसका नाम सब संकट का विनाश होता है!
  • हनुमान का नाम है कलयुग में महान, कोई भी संकट आए भारी हनुमंत कर देते तुरंत समाधान!
  • बस नाम लेते रहो राम का साथ मिलता रहेगा हनुमान का! हनुमान जयंती 2024 की बधाई!
  • हे संकटमोचन तेरी पूजा से हर बिगड़ा काम बन जाता है दर पर तेरे आते ही भक्तों का अज्ञान दूर होता है!
  • अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल काट दो मेरे घोर दुखों का जाल, तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन करूं मैं आपको दिन रात वन्दन!
  • संकट तें हनुमान छुड़ावै, मन क्रम बचन ध्यान जो लावै! हनुमान जयंती की ढेरों बधाई!
  • करो कृपा मुझ पर है हनुमान जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं!
  • जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का, जलाई थी लंका जिसने अपनी पूछ से आज जन्म दिवस है उस बलवान का, मंगलमय हो जन्मदिवस वीर हनुमान का!
  • जिन्हें राम जी का वरदान है, जिनकी शान है गदा धारीजिनकी बजरंगी पहचान है, संकट मोचन वो हनुमान हैं.

    हनुमान जयंती की आपको शुभकामना!

  • आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का,आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का,

    माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का,

    सब मिलकर बोलो जयकार वीर हनुमान का,

    श्री हनुमान जयंती 2024 की शुभकामना!

  • हे संकटमोचन तेरी पूजा से हर बिगड़ा काम बन जाता है,दर पर तेरे आते ही भक्तों का अज्ञान दूर होता है,

    हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं!

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *