राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर शंकराचार्य के सवालों का जवाब दे भाजपा, बोले नीतीश के मंत्री

नीतीश सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि राम मंदिर उद्घाटन के संदर्भ में शंकराचार्य द्वारा उठाए जा रहे वेद सम्मत और शास्त्र सम्मत गंभीर सवालों का जवाब भाजपा को देना चाहिए।

साथ ही कहा कि हमारी जब इच्छा होगी तब हम अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने जाएंगे। इससे पहले चौधरी ने कहा था कि धर्म तो आस्था और अपनाने की चीज है। शुक्रवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जन-सुनवाई के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।

सीट शेयरिंग को लेकर पत्रकारों के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बता दिया है कि जल्द ही ‘इंडिया’ गठबंधन में सीट बंटवारे का काम पूरा कर लिया जाएगा। शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक की तारीफ करते हुए अशोक चौधरी ने कहा है वो एक अच्छे अधिकारी हैं। शिक्षा विभाग में वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मंशा है शिक्षा को मजबूत और सशक्त करना, उसके प्रति केके पाठक समर्पित होकर काम कर रहे हैं।

केके पाठक के छुट्टी पर जाने के सवाल पर भवन निर्माण मंत्री ने कहा कि केके पाठक उपार्जित अवकाश लिये हैं। उनको कोई विशेष काम होगा, जिसके लिये उन्होंने यह अवकाश लिया है। हम समझते हैं कि वह वापस जरूर शिक्षा विभाग में आएंगे। गरीब तबके के जो लोग हैं, आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उनलोगों में एक उम्मीद जगी है। उसे वह और ताकत देंगे। वहीं केके पाठक पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर उस भी कहने से इंकार कर दिया। उस पर वह कुछ नहीं कहेंगे।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *