21 दिसंबर 2023 का पंचांग: गुरुवार को व्रत रख श्री हरि की करें पूजा, कुंडली के ग्रह होंगे मजबूत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल

21 दिसंबर 2023: हिंदू धर्म में सप्ताह के सभी वार किसी न किसी देवी या देवता को समर्पित हैं. इसी तरह गुरुवार का दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित है. गुरुवार के दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु भगवान की पूजा की जाती है. मान्यता है कि, गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की उपासना करने से मनवांछित फलों की प्राप्ति होती है. इसलिए अधिकतर लोग भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए गुरुवार को व्रत रखते हैं. यह व्रत कुंडली से गुरु दोष दूर करने के सबसे अच्छे उपायों में से एक है. ऐसे में इस दिन ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है. आइए अब जान लेते हैं कि गुरुवार को किस विधि से पूजा करने से लोगों के कष्ट दूर हो सकते हैं.

वहीं, गुरुवार को आप अपनी कुंडली के गुरु ग्रह को मजबूत कर सकते हैं. इसके लिए कुछ खास उपाय जरूर करने चाहिए. इसके लिए गुरुवार के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठना चाहिए. इसके बाद अपने दैनिक कार्यों से निवृत्त होकर स्नान करना चाहिए. अगर संभव हो, तो सुबह मंदिर जाना चाहिए. ऐसा न हो, तो घर पर भी पूजा-अर्चना की जा सकती है. आप चौकी पर साफ कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु की मूर्ति स्थापित करें और फिर धूप-दीप के साथ पीले रंग के फूल व फल अर्पित करें. श्रीहरि को पीले रंग के वस्त्र पहनाएं. इसके अलावा हल्दी, चना दाल, गुड़ अर्पित करें. पूजा करने के बाद आरती करें और भोग लगाएं. बाद में एक तांबे के लोटे में जल में हल्दी मिलाकर केले के पेड़ की जड़ में अर्पित कर दें. इससे भगवान विष्णु की कृपा सदैव बनी रहेगी. चलिए गुरुवार के शुभ मुहूर्त, अशुभ समय, राहुकाल के बारे में जान लेते हैं.

21 दिसंबर 2023 का पंचांग

आज की तिथि- शुक्ल नवमी
आज नक्षत्र – रेवती
आज का करण – तैतिल
आज का पक्ष – शुक्ल पक्ष
आज का योग- परिघ till 10:58:46 AM, 22 दिसम्बर
आज का दिन- गुरुवार
चंद्र राशि – मीन
ऋतु – हेमंत

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय – 06:47:07 AM
सूर्यास्त – 05:17:05 PM
चंद्र उदय – 01:03:06 PM
चन्द्रास्त – 01:01:09 AM
शुभ मुहूर्त – 11:42:00 AM to 12:22:00 PM
राहु काल– 01:20:50 PM to 02:39:35 PM
गुलिक काल – 09:24:36 AM to 10:43:21 AM

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *