Realme 12 Pro और Pro+ के लांच से पहले लीक हुई बड़ी डिटेल्स, 5000mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगा इतना सब
Realme की आने वाली सीरीज Realme 12 Pro को लेकर इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। कंपनी 15 जनवरी को सीरीज को लेकर बड़ा खुलासा करने वाली है, जिसे लेकर ब्रांड ने एक टीजर भी जारी किया है।
इस सीरीज में Realme 12 Pro, Pro+ मॉडल शामिल हो सकते हैं। हालाँकि, Realme पहले ही फोन के कैमरे के बारे में बहुत कुछ बता चुका है। यह सीरीज़ जनवरी के अंत में लॉन्च की जाएगी, जिसकी कंपनी ने पुष्टि कर दी है। अब सीरीज के मॉडल्स को सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा गया है जहां से इनके बारे में अहम जानकारी सामने आई है।
Realme 12 Pro स्मार्टफोन को TUV सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। यहां फोन की बैटरी क्षमता और चार्जिंग स्पीड की जानकारी मिलती है। Realme 12 Pro को मॉडल नंबर RMX3842 के साथ TUV सर्टिफिकेशन पर लिस्ट किया गया है। जबकि प्रो प्लस मॉडल RMX3840 के साथ लिस्ट किया गया है। दोनों स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी देखने को मिलने वाली है। इसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। Realme 12 Pro+ को थाईलैंड की NBTC से सर्टिफिकेशन भी मिल गया है। यानी कि फोन जल्द ही लॉन्च हो सकते हैं।