iPhone 16 को 8GB रैम, Wi-Fi 6E सपोर्ट के साथ बड़ा अपग्रेड मिल सकता है: रिपोर्ट

सीरीज के आने के बाद से ही आईफोन लवर्स को इसके आगामी सीरीज iPhone 16 का बेसब्री से इंतजार है। उम्मीद की जा रही है कि, अपने हर सीरीज के जैसे ही कंपनी इसे भी इस साल 2024 में लॉन्च करेगी।

हालांकि एप्पल की ओर से अगले जेनरेशन को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन इस अपकमिंग सीरीज को लेकर कई डिटेल्स अब तक सामने आ चुके हैं। अब हाल ही में यह जानकारी सामने आई है कि, अगले वेनिला iPhones यानि iPhone 16 और iPhone 16 Plus में 8GB रैम दिया जा सकता है। तो चलिए आपको इस सीरीज को लेकर अब तक सामने आई सभी डिटेल्स बताते हैं।

Analyst Jeff Pu ने एप्पल के आगामी सीरीज को लेकर एक खास खुलासा किया है। जेफ़ पु की मानें तो आईफोन iPhone 16 और iPhone 16 Plus में मानक के रूप में 8GB रैम हो सकती है। आपको बता दें, iPhone 15 और iPhone 15 Plus को 6GB रैम दिया गया है।

पु ने निवेश फर्म हाईटॉन्ग इंटरनेशनल सिक्योरिटीज के साथ एक रिसर्च नोट में इसे दोहराया भी है। उनका कहना है कि, iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल में बेहतरीन प्रदर्शन और मल्टीटास्किंग के लिए 8GB रैम दिया जा सकता है। आपको बता दें, 8GB रैम कंपनी ने अपने iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मॉडल में दिया है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *