रिंकू सिंह का टूटा सपना, भारत के लिए नहीं खेल पाएंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024
टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) पिछले कुछ समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में छाए हुए हैं और उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेले गए हर एक मैच में लगभग शानदार प्रदर्शन किया है। रिंकू सिंह को मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट का ‘नेक्स्ट बिग प्लेयर’ कहा जा रहा है और कहा जा रहा है कि उन्होंने अभी से अपनी नई लीक बना रहे हैं।
रिंकू सिंह (Rinku Singh) को लेकर कहा जा रहा था कि, रिंकू सिंह को बीसीसीआई की मैनेजमेंट आगामी T 20 World Cup में टीम इंडिया (Team India)का हिस्सा रहेंगे और कहा जा रहा था कि, इस T 20 World Cup में रिंकू सिंह टीम इंडिया के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उभर सकते हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो रिंकू सिंह (Rinku Singh) आखिरी ओवरों में किसी भी गेंदबाजी लाइनअप को धवस्त कर सकते हैं।
लेकिन खबर आई है कि, रिंकू सिंह (Rinku Singh) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट T 20 World Cup में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाएंगे और इस खबर को सुनने के बाद सभी भारतीय समर्थक बहुत ही मायूस ही गए हैं और वो मांग कर रहे हैं कि, मैनेजमेंट जो भी फैसला ले सोच समझकर ले।
इस वजह से T20 World Cup नहीं खेल पाएंगे Rinku Singh
टीम इंडिया (Team India)के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रिंकू सिंह (Rinku Singh) को T 20 World Cup के लिए सबसे बेस्ट खिलाड़ी के तौर पर देखा जा रहा था और कहा जा रहा था कि, यह खिलाड़ी अकेले ही टीम इंडिया को टी वो वर्ल्डकप में जीत दिलाने में सक्षम है।
लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने जिस टीम का ऐलान किया है उस टीम को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, रिंकू सिंह (Rinku Singh) को सिर्फ बेंच पर बैठने के लिए चुना गया है। इसी स्क्वाड को आधार बनाते हुए क्रिकेट एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि, इन्हें T 20 World Cup में टीम इंडिया की बेंच में बैठने को ही मिलेगा।
कुछ ऐसा है टी 20 Rinku Singhका प्रदर्शन
अगर बात करें टी 20 क्रिकेट में रिंकू सिंह (Rinku Singh) के प्रदर्शन की तो इन्होंने टी 20 क्रिकेट मे टीम इंडिया (Team India)के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया के लिए खेलते हुए रिंकु सिंह ने 12 मैचों की 8 पारियों में 65.5 की औसत और 180.7 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 262 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 1 अर्धशतकीय पारी भी निकली है।