12 साल में 6 फ्लॉप, पत्नी का भी साथ काम ना आया, 10 साल से हिट के इंतजार में सिद्धार्थ मल्होत्रा
सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम पहली बार तब सुनाई पड़ा जब करण जौहर साल 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर लेकर आ रहे थे. फिल्म के जरिए, सिद्धार्थ एक एक्टर के तौर पर अपना डेब्यू कर रहे थे. फिल्म आई और खूब चली.
वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा रातोंरात स्टार बन गए. इसी फिल्म से आलिया भट्ट ने अपना डेब्यू किया. आज ये तीनों कलाकार इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने में लगे हैं. स्टूडेंट ऑफ द ईयर के अभिमान्यु सिंह आज 39 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन पर आइये डालते हैं उनके करियर पर एक नजर.
शाहरुख की फिल्म से करियर शुरू
सिद्धार्थ मल्होत्रा का करियर सही मायने में साल 2010 में ही शुरू हो गया था. वे शाहरुख की फिल्म माए नेम इज खान के असिस्टेंट डायरेक्टर थे. इसके बाद उन्होंने आलिया भट्ट के अपोजिट स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपना करियर शुरू किया. फिल्म में वे लोगों के दिलों में छाप छोड़ने में कामियाब रहे.
रोमांटिक अंदाज नहीं चला
एक्टर ने इसके बाद कुछ रोमांटिक फिल्में कीं. इन फिल्मों में हंसी तो फंसी, बार बार देखो, एक विलेन, कपूर एंड सन्स जैसी फिल्में आती हैं. इन फिल्मों में से सिर्फ एक विलेन ही ऐसी फिल्म थी जो चली और फैंस को पसंद आई. ये फिल्म हिट रही थी. हालांकि वो बात अलग है कि इस फिल्म में एक आकर्षण का केंद्र तो रितेश देशमुख भी थे. वे फिल्म में विलेन बने थे.